Image Source Twitter: @RahulGandhi
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में हुए विस्फोट (Karnataka explosion) की घटना पर शुक्रवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इस मामले की गहन जांच की जरूरत है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में विस्फोट की खबर दुखद है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। इस तरह की घटनाओं की गहन जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सके।’’
The news of blast at stone mining quarry in Karnataka is tragic.
Condolences to the families of the victims. Such incidents call for in-depth investigation so that similar tragedies can be avoided in the future.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 22, 2021
शिवमोगा जिले (Shivamogga District) में ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में बृहस्पतिवार रात धमाका हो गया था जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि पास के चिक्कमगलुरु (Chikkamagaluru District) और दावणगेरे जिलों (Davanagere District) में भी झटके महसूस किए गए।
माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन (Explosive mining) के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। विस्फोट से ट्रक के परखच्चे उड़ गए।