Karnataka Election News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करते हुए शनिवार सुबह बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाले जाने वाले इस रोड शो के लगभग साढ़े तीन घंटे में पूरा होने की संभावना है। उनका यह रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Indore News: वायु प्रदूषण से ट्रैफिक पुलिस के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए चार दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू
रोड शो का पूरा मार्ग भगवा रंग में रंगा
रोड शो में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु मध्य के सांसद पी सी मोहन भी प्रधानमंत्री के साथ हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोड शो सुचारू रूप से निकाला जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगाने जैसे व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि वहां हजारों लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। रोड शो का पूरा मार्ग भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Bengaluru, ahead of Karnataka elections #Karnatakaelections pic.twitter.com/IvYZ07q8mX
— ANI (@ANI) May 6, 2023
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगें प्रस्तुत
मोदी एक विशेष वाहन में सवार होकर रोड शो निकाल रहे हैं और पूरे मार्ग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को वह थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से लेकर ट्रिनिटी सर्कल तक 10 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे।
यह भी पढ़ें: Corruption: रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी गिरफ्तार, मांगे थे डेढ़ लाख रुपये
नीट प्रवेश परीक्षा के चलते बदलाव
भाजपा ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु में प्रधानमंत्री के दो दिन के रोड शो के कार्यक्रम में शुक्रवार को व्यापक बदलाव किया था। इसके तहत, छह मई को प्रधानमंत्री का 26 किलोमीटर और सात मई को 10 किलोमीटर लंबा रोड शो निर्धारित किया गया था। इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में लगभग आठ घंटे की अवधि में पूरा रोड शो करने की योजना थी।
ये भी पढ़ें:
Kerala Story Film: मध्य प्रदेश में फिल्म केरल स्टोरी हुई टैक्स फ्री
Noida News: नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लगी
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुई मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर