Advertisment

Coorg Hill Station: कर्नाटक में बसा ये हिल स्टेशन, भारत के स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है, जरूर घूमने का करें प्लान

Coorg Hill Station: गर्मियों में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहें हैं, तो कर्नाटक में बसे कुर्ग को लिस्ट में जरूर शामिल कर लें।

author-image
Vishalakshi Panthi
Coorg Hill Station

Coorg Hill Station Summer Vacation: कर्नाटक के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बसा कूर्ग, एक बेहद मनमोहक हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां के घने जंगल, बादलों से ढकी पहाड़ियां, चाय-कॉफी और मसालों के खेत, बहते झरने और शांत माहौल इसे खास बनाते हैं। इसी वजह से इसे ‘भारत का स्कॉटलैंड’ और ‘दक्षिण का कश्मीर’ भी कहा जाता है।

Advertisment

कूर्ग पहुंचने के तरीके (Coorg Hill Station Summer Vacation: How to travel to Coorg)

  • हवाई यात्रा: कूर्ग के पास दो एयरपोर्ट हैं – मैंगलोर और बेंगलुरू।
  • रेल यात्रा: कूर्ग में सीधी ट्रेन सेवा नहीं है, लेकिन आप मैसूर तक आकर वहां से टैक्सी या बस ले सकते हैं। मैसूर कूर्ग से करीब 114 किलोमीटर दूर है।
  • सड़क मार्ग: मैसूर, मैंगलोर और बेंगलुरू जैसे शहरों से कूर्ग सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

कब जाएं? (Coorg Hill Station Summer Vacation)

कूर्ग घूमने के लिए मार्च से जून का समय सबसे बढ़िया माना जाता है। गर्मियों के दौरान मौसम सुहावना रहता है, जिससे घूमना-फिरना, ट्रैकिंग और फोटो खींचने का मजा दोगुना हो जाता है।

Advertisment

पक्षियों का घर

यहां 355 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। कर्नाटक राज्य में मिलने वाले पक्षियों की करीब 66% प्रजातियां यहीं देखी जा सकती हैं। बर्ड वॉचिंग पसंद करने वालों के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है।

मसालों की खुशबू

कूर्ग मसालों के लिए भी फेमस है। यहां आपको काली मिर्च, इलायची, तुलसी और जीरा जैसे मसाले मिलेंगे। यहां से आप ऑर्गेनिक मसाले और मसालेदार शहद भी खरीद सकते हैं।

मशहूर झरने

  • इरुप्पु फॉल्स: यह झरना ब्रह्मगिरी पहाड़ियों से निकलकर कावेरी नदी में मिलता है। इसके पास एक मंदिर भी है।
  • अब्बी फॉल्स: करीब 70 फीट ऊंचा यह झरना बेहद खूबसूरत नजर आता है।
  • मल्लल्ली फॉल्स: लगभग 200 फीट ऊंचे इस झरने के आसपास पानी की फुहारें और इंद्रधनुष जैसा दृश्य दिखता है।
  • चेलावारा फॉल्स: सफेद झाग सा दिखता यह झरना 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है।
Advertisment

एडवेंचर और मस्ती

कावेरी निसार्गधाम फॉरेस्ट में आप हाथी की सवारी, बोट राइड, हिरण और खरगोश पार्क और बच्चों के लिए बना चिल्ड्रन्स पार्क भी देख सकते हैं। साथ ही, यहां नदी किनारे बने ट्री हाउस और बांस के कॉटेज भी पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं।

अगर आप भी शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक शांत, खूबसूरत और हरे-भरे इलाके की तलाश में हैं, तो कूर्ग जरूर जाएं – जहां प्रकृति आपका इंतजार कर रही है।

IRCTC Tour Package: बद्रीनाथ से रामेश्वरम तक IRCTC लाया 17 दिन का शानदार सस्ता टूर पैकेज, जानें डिटेल

Advertisment

बद्रीनाथ से रामेश्वरम

IRCTC Tour Package: अगर आप भी भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा का सपना संजोए बैठे हैं, तो अब आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। भारतीय रेलवे के पर्यटन विभाग IRCTC ने एक विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके तहत बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम तक की 17 दिन की आध्यात्मिक यात्रा कराई जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Coorg tourism Scotland of India Coorg nature Nature tourism Karnataka Coorg travel guide Best time to visit Coorg Karnataka hill station Green destinations India Eco-tourism Coorg Travel Blog Travel Tips Blog Coorg Travel Information Blog summer travel Tips Blog
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें