कर्नाटक। डिपार्टमेंट ऑफ यूनिवर्सिटी एजुकेशन (PUE) ने 5.9 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म किया। कर्नाटक ने अपनी कक्षा 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से रिजल्ट का ऐलान किया। इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को फिर से उपस्थित होने के लिए पदोन्नत किया गया है। इस साल परीक्षा में कुल 5.90 लाख छात्रों में से 3.35 लाख लड़के थे और 3.31 लाख लड़कियां थीं। इस साल कुल 6,66,497 में से मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद इस वर्ष 2,239 छात्रों ने पूरे अंक (600/600) हासिल किए हैं और जबकि 95,628 उम्मीदवारों ने डिक्सटिंक्शन प्राप्त की है।
इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://karresults.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद अपना रोल नंबर औऱ अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
4. इसके बाद सबमिट करने पर आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
मैसेज से ऐसे करें चेक
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप मैसेज के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बोर्ड द्वारा जारी किए गए नंबर पर अपना रोल नंबर मैसेज करना होगा. आप इन स्टेप्स को अपनाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
1. टाइप करें KAR12 <ROLLNUMBER>
2. मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें.