Advertisment

Karnataka Bribery Case: रिश्वत लेने के आरोप में कर्नाटक बीजेपी विधायक गिरफ्तार, जानिए मामला

Karnataka Bribery Case: रिश्वत लेने के आरोप में कर्नाटक बीजेपी विधायक गिरफ्तार, जानिए मामला Karnataka Bribery Case: Karnataka BJP MLA arrested for taking bribe, know the matter

author-image
Bansal News
Karnataka Bribery Case: रिश्वत लेने के आरोप में कर्नाटक बीजेपी विधायक गिरफ्तार, जानिए मामला

Karnataka Bribery Case: कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) की ओर से अंतरिम जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा के पास उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

बता दें कि 2 मार्च को कर्नाटक बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त अधिकारियों ने रंगे हाथ पकड़ा था। बेटे की गिरफ्तारी के बाद विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि ये घोटाला केएसडीएल में रसायन की आपूर्ति से संबंधित है जिसमें 81 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। बीजेपी विधायक मदल पर आरोप लगा कि के एसडीएल कार्यालय में उनका बेटा उनकी ओर से रकम ले रहा था।

वहीं विरुपक्षप्पा के आवास से 7 करोड़ से अधिक की नकदी भी जब्त की गई थी। हाई कोर्ट ने पिछले सप्ताह इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। न्यायमूर्ति के. नटराजन ने चन्नागिरी से विधायक विरुपक्षप्पा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment
karnataka news BJP MLA Karnataka Karnataka high Court Karnataka BJP MLA Arrested Karnataka Bribery Case Madal Virupakshappa Madal Virupakshappa Arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें