Advertisment

Karnataka Assembly Elections: जनवरी 2023 के पहले सप्ताह तक जारी करेगी पहली सूची ! जानें क्या है आप का फैसला

author-image
Bansal News
Karnataka Assembly Elections: जनवरी 2023 के पहले सप्ताह तक जारी करेगी पहली सूची ! जानें क्या है आप का फैसला

बेंगलुरू। Karnataka Assembly Elections आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी 224 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘आप’ पहले से ही आधे से अधिक उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के प्रक्रिया में है और जनवरी 2023 के पहले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी करने का इरादा रखती है।

Advertisment

इसके बाद आप उम्मीदवारों की अगली सूची की घोषणा की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता और आप की कर्नाटक इकाई के संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने सभी 224 सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हमने राज्य के 170 निर्वाचन क्षेत्रों में ग्राम संपर्क अभियान (गांव पहुंच अभियान) के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है और हम इन 170 निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ स्तर पर लोगों को नियुक्त करने की प्रक्रिया में हैं।’’

उनके मुताबिक, राज्य में करीब 58,000 बूथ हैं और पार्टी हर बूथ पर कम से कम 10 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर रही है। रेड्डी ने कहा, ‘‘हम बूथ स्तर पर काम करके अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। इस तरह हम धन-बल के खिलाफ लड़ सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कर्नाटक में आप को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि लोग प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।

elections assembly karnataka news Karnataka karnataka election karnataka elections karnataka assembly election karnataka assembly election 2018 karnataka assembly elections karnataka assembly elections 2018 karnataka assembly elections 2023 karnataka assembly polls karnataka assembly polls 2013 karnataka election news karnataka elections 2018 karnataka elections news karnataka elections results karnataka polls vote countings in karnataka
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें