Advertisment

Karnataka Assembly Election 2023: 212 उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरेगी भाजपा ! पूर्व सीएम का नाम गायब

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदन की कुल 224 सीट में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

author-image
Bansal News
Karnataka Assembly Election 2023: 212 उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरेगी भाजपा ! पूर्व सीएम का नाम गायब

नई दिल्ली। Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदन की कुल 224 सीट में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि इस सूची में छह बार के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का नाम शामिल नहीं है।

Advertisment

भाजपा ने दो सूची की थी जारी

जगदीश शेट्टर ने हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है और उन्होंने इसी के मद्देनजर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की थी। पार्टी ने इस सीट से अभी तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने पहली सूची में 189 उम्मीदवारों और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी को अब भी 12 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करनी है।

नामांकन दाखिल की तारीख 20 अप्रैल

निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। वहीं, दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को की जाएगी।

bjp karnataka news Karnataka Karnataka Politics karnataka election news 2023 assembly election karnataka assembly election 2023 candidates list karnataka election date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें