मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु स्थित बाइकम्पेडी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक समुद्री खाद्य प्रसंस्करण इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव होने के बाद इसकी चपेट में आए कम से कम 20 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह घटना पनम्बुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ‘एवरेस्ट सी फूड प्राइवेट लिमिटेड’ में हुई, जहां करीब 80 श्रमिक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि गैस का रिसाव होने से 20 श्रमिक प्रभावित हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि बीमार पड़े श्रमिकों को पड़ोस के मुक्का स्थित एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।