Karnataka AAP Manifesto: जहां पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है वहीं पर 10 मई को चुनाव होगे तो वहीं 13 मई को नतीजे आएगे। साथ विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर बीते दिन बुधवार को कर्नाटक चुनाव के लिए 10 गारंटी देते हुए अपना घोषणापत्र जारी किया। जिसमें 10 वादों की गारंटी दी है।
जानिए कैसा है आप का घोषणा पत्र
आपको आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र की जानकारी देते चले तो, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 वादों की गारंटी दी है। ‘आप’ के घोषणापत्र में प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली, नौकरियों में स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत आरक्षण और सत्ता में आने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण शामिल है।कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने यह भी वादा किया कि वह हर साल दो लाख नौकरियां सृजित करेगी और सभी खाली पदों को भरेगी, अनुबंधित कर्मचारियों के नियमितीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।
जानें चुनाव में कैसा होगा मुकाबला
आपको बताते चलें कि, यहां पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए साल 2024 के आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच चार ‘सेमीफाइनल’ मुकाबलों में से पहला होगा तथा इसमें लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए सहानुभूति की धारणा की भी परीक्षा होगी। इस साल कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. माना जा रहा है कि इन चुनावों के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनावों की दिशा तय करेंगे।