हाइलाइट्स
- कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ
- कारगिल पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
- पाकिस्तान और आतंकवाद को भी पीएम मोदी ने कारगिल से चेताया
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ (Kargil Vijay Diwas) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर मौजूद सैनिकों को संबोधित भी किया और पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी।
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख की महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्षो (Kargil Vijay Diwas) की साक्षी बनी है। भले ही दिन, महीने, साल और मौसम बदलता हो, लेकिन देश के लिए अपनी जान देने वाले बहादुरों के नाम अमिट रहते हैं। भारत सदा अपने पराक्रमी बलिदानियों का ऋणी रहेगा। चलिए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 5 बड़ी बाते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की पांच बड़ी बातें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़ा सबक देते हुए कहा कि वह कई बार कई बार दुष्प्रयास कर चुका है और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी, लेकिन वह इसके बावजूद आतंकवाद से बाज नहीं आ रहा है और अपने यहां पर उसे पाल-पोस रहा है।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने इसके बाद कहा कि पाकिस्तान ने अपने इतिहास से अभी तक कुछ नहीं सीखा है। वह खुद बर्बादी की कगार पर खड़ा है। मगर भटके युवाओं को ढाल बनाकर कई बार हमले करने का प्रयास करते रहता है। पीएम ने कहा कि वह हमें अशांत करना चाहता है। उसे इसे भूल जाना चाहिए।
पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा।
वो आतंकवाद और प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।
लेकिन आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां से आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है।
मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि… pic.twitter.com/4RhtZZK6ne
— BJP (@BJP4India) July 26, 2024
3. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वह ऐसी जगह से पाकिस्तान को चेतावनी दें रहे हैं, जहां से आतंक के आका उनकी आवाज को सीधे सुन सकते हैं। मैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि तुम्हारे नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हम पूरी ताकत से कुचल देंगे।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद कहा कि आज कारगिल की धरती से उनको फिर वे यादें ताजाहो गई हैं। मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने सहास का परिचय देते हुए इतनी ऊंचाई पर इतने कठिन युद्ध में जीत हासिल की थी। ऐसे शूरवीरों को वह नमन करते हैं। वह अपनी धरती को बचाने के लिए जान देने वाले सभी जवानों को नमन करते हैं।
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर धारा 370 का भी जिक्र अपने भाषण में किया। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन बाद पांच अगस्त को इसे खत्म हुए पूरे पांच साल हो जाएंगे। आज वह जम्मू-कश्मीर के नए भविष्य को देख रहे हैं। अब आतंक के लिए यहां कोई जगह नहीं है।
ये भी पढ़ें- Train Accident: छत्तीसगढ़ के बाद अब इस राज्य में पटरी से उतरी ट्रेन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; रेलवे ने दी ये जानकारी
ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि