Advertisment

Kareena Kapoor Pregnancy Bible: करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दिया जवाब, बोलीं- किसी को ठेस नहीं पहुंचाई

Kareena Kapoor Pregnancy Bible: करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब दिया। कहा किसी को ठेस नहीं पहुंचाई।

author-image
Rahul Garhwal
Kareena replied in Madhya Pradesh High Court Kareena Kapoor Pregnancy Bible

Kareena Kapoor Pregnancy Bible: एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबल के विवाद को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब दिया। करीना की ओर से उनके वकील ने हाईकोर्ट को बताया किताब के टाइटल में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो या फिर किसी को ठेस पहुंचे।

Advertisment

ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

9 अगस्त 2021 को करीना कपूर ने ये किताब लॉन्च की थी। उन्होंने इस किताब को अपना तीसरा बच्चा बताया था। जबलपुर के वकील किस्ट्रोफर एंथोनी ने 2022 में हाईकोर्ट में याचिका लगाकर करीना के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने करीना पर इस किताब से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था।

मामले की सुनवाई की अगली तारीख 10 सितंबर

करीना की किताब के मामले की पहली सुनवाई अगस्त 2022 में हुई थी। उस वक्त हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पार्टी बनाने को कहा था। वकील एंथोनी ने कोर्ट में मेमोरेंडम लगाया। 10 मई को दोबारा सुनवाई के दौरान कोर्ट ने करीना कपूर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। अब इस मामले में जस्टिस GS अहलूवालिया की कोर्ट में 10 सितंबर को सुनवाई होगी।

करीना कपूर के वकील के तर्क

एक्ट्रेस करीना कपूर और जगन्नाथ पब्लिकेशन ने हाईकोर्ट में रिप्लाई याचिका दायर की। उनके वकील दिव्य कृष्ण बिलैया ने कोर्ट को बताया कि प्रेग्नेंसी बाइबल नाम की बुक में किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की गई है और न ही ऐसी मंशा थी।

Advertisment

किताब के समर्थन में तर्क

करीना कपूर ने किताब लिखी है। जिसकी संविधान फ्रीडम टू स्पीच के तहत अनुमति देता है।

एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी ने करीना के खिलाफ अंडर सेक्शन 294, 295 आईपीसी के तहत FIR दर्ज की मांग की है। लेकिन, यह FIR असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक ग्रंथ का अपमान करने वाले के खिलाफ होती है।

किताब को बाइबल या किसी भी अन्य ग्रंथ का अपमान करने के उद्देश्य नहीं लिखा गया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया भी अपने कई जजमेंट में बाइबल शब्द का प्रयोग करता है और बाइबल शब्द का प्रयोग करते हुए अपने जजमेंट में हवाला देते हुए कहता है कि इटस बंच ऑफ गुड थॉट्स।

ये खबर भी पढ़ें:कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीते पवन की मौत, नाले से बरामद की गई बॉडी, एक शावक की भी गई जान

3 साल पहले लॉन्च हुई थी किताब

9 अगस्त 2021 को एक्ट्रेस करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब लॉन्च की थी। बुक की लॉन्चिंग पर उन्होंने करण जौहर से प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की थी। करीना कपूर ने बताया था कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए मुश्किल रही थी।

Advertisment
Madhya Pradesh High Court kareena kapoor करीना कपूर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट Kareena Kapoor Pregnancy Bible Pregnancy Bible Kareena Kapoor replied in Madhya Pradesh High Court करीना कपूर प्रेग्नेंसी बाइबल करीना कपूर ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दिया जवाब
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें