Advertisment

Jeh Cute Photo Viral: बुआ सबा ने की भतीजे जेह की क्यूट सी तस्वीर, आप भी देख हार बैठेंगे दिल यहां

बॉलीवुड की धमाकेदार खबरों में एक्ट्रेस करीना कपूर खान के छोटे नवाबजादे जेह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखते ही हर कोई क्यूटनेस को देखते ही रह जाएं।

author-image
Bansal News
Jeh Cute Photo Viral: बुआ सबा ने की भतीजे जेह की क्यूट सी तस्वीर, आप भी देख हार बैठेंगे दिल यहां

Jeh Cute Photo: बॉलीवुड की धमाकेदार खबरों में एक्ट्रेस करीना कपूर खान के छोटे नवाबजादे जेह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखते ही हर कोई क्यूटनेस को देखते ही रह जाएं। इस खास तस्वीर को सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर

आपको बताते चलें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जेह की क्यूट तस्वीर उनकी बुआ सबा पटौदी ने शेयर की है। जहां पर सामने आई तस्वीरों में जेह मस्ती से आइसक्रीम खाते हुए दिखाई दिए। जेह की ये इतनी क्यूट है कि फैंस इसे देखते है सोशल मीडिया पर शेयर कर दे रहे हैं। जेह की इस क्यूट सी तस्वीर को सबा पटौदी ने एक प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि ये तस्वीर उस दौरान की है जब जेह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए गए थे।

Image

छोटे नवाब को मिले ये कमेंट

यहां सोशल मीडिया पर छोटे नवाब जेह की तस्वीर सामने आ रही है जिसमें जेह की इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। साथ ही साथ कुछ यूजर्स तस्वीर पर कमेंट भी करते हुए नजर आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये तो बहुत क्यूट है'। तो वहीं इसके अलावा कई यूजर्स ने जेह की और भी तस्वीरों की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें ये खबर भी- 

Allu Arjun और त्रिविक्रम की चौथे फिल्म की घोषणा, एक बार फिर दिखेगा आइकन स्टार का जलवा

Advertisment

क्या आपने देखा प्रकृति का यह अद्भुत रंग? पर्यटन स्थल पाताल पानी इंदौर में दिखा खूबसूरत नजारा

kareena kapoor Jeh Cute Photo Viral Jeh Cute Photos Jeh Ice cream Kareena Kapoor children Kareena Kapoor husband Kareena Kapoor Jeh Ali Khan Kareena Kapoor Jeh Ali Khan photos Kareena Kapoor Jeh Ali Khan video kareena kapoor photos Kareena Kapoor Saif Ali Khan Kareena Kapoor Taimur Ali Khan Kareena Kapoor video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें