Advertisment

Saif Ali Khan update: ‘हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया...’, सैफ पर हमले मामले में मुंबई पुलिस से बोलीं करीना

Saif Ali Khan update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज करा दिया है। उन्होंने कहा कि सैफ ने हमलावर का अकेले ही सामना किया। जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की।

author-image
Ashi sharma
Saif Ali Khan update

Saif Ali Khan update

Saif Ali Khan Update: मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही है। नैनी  के बाद अब करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है। करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ ने अकेले ही हमलावर का सामना किया। उसने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया। यदि सैफ बीच में नही आए होते तो कुछ भी हो सकता था।

Advertisment

करीना ने पुलिस को बताया कि जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। जब सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच सका।

करीना ने यह भी बताया कि हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया, लेकिन वह काफी आक्रामक था। उसने सैफ पर कई बार हमला किया, हमले के बाद मैं डर गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई।

नैनी का बयान

इससे पहले सैफ-करीना के बच्चों- तैमूर-जेह की नैनी ने बताया था कि हमले के दिन असल में क्या हुआ था? नैनी ने बताया कि वह पिछले चार साल से उनके घर में काम कर रही है।

Advertisment

नैनी ने बताया- 15 जनवरी को रात 2 बजे एक अजीब सी आवाज से मेरी नींद खुली, बाथरूम की लाइट जल रही थी। जब मैं देखने गई, तो एक व्यक्ति बाहर आया, वह जेह के पास जा रहा था।

यह देखकर मैं जल्दी से उठकर बच्चे के पास गई तो उसने उंगली से इशारा करके कहा कि कोई आवाज नहीं। जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझ पर हमला कर दिया।

हमलावर ने 1 करोड़ रुपए की मांग की। शोर सुनकर सैफ और करीना भाग कर आए, इस दौरान आरोपियों ने सैफ पर भी हमला कर दिया। इस घटना में सैफ को कई जगह चोटें आईं।

Advertisment

आरोपी की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है; सीसीटीवी फुटेज में भी उसका चेहरा दिख रहा है। हमले के बाद वह सीढ़ियों से बाहर भाग गया।

क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार 15 जनवरी की देर रात एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया। मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति सैफ के घर में घुस आया और वहां मौजूद नैनी से बहस करने लगा।

बीच बचाव में घायल हुए सैफ

सैफ अली खान दोनों के बीच आए और उस व्यक्ति को समझाने की कोशिश की। लेकिन गुस्से में आकर उस शख्स ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान उसने नुकीली चीज से सैफ पर छह बार हमला किया।

Advertisment

नैनी भी हमले में घायल

हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हो गई। हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर को लेकर ऑटो में बैठकर अस्पताल गए। उन्होंने गार्ड से स्ट्रेचर लाने को कहा और वाताया कि वह सैफ अली खान हैं।

सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उसकी सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ के पास से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला।

आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस अभी भी हमलावर की तलाश कर रही है। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें तैनात की हैं।

यह भी पढ़ेंः Saif Ali Khan पर हुआ हमला, तो Kumar Vishwas की गिरफ्तारी की होने लगी मांग, देखें Video

करीना कपूर Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान अटैक तैमूर-जेह की नैनी का बयान saif ali khan stabbed to death saif ali khan case update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें