Advertisment

Karan Johar Twitter: डायरेक्टर करण जौहर ने ट्विटर को कहा 'गुड बाय', बताई इसके पीछे की वजह

author-image
Bansal News
Karan Johar Twitter: डायरेक्टर करण जौहर ने ट्विटर को कहा 'गुड बाय', बताई इसके पीछे की वजह

Karan Johar Twitter: बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूजर करण जौहर कभी अपनी फिल्म तो कभी अपने शो कॉफी विद करण में दिए बयानों को लेकर अक्सर  ट्विटर पर ट्रोल होते रहते है। खासकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग उनकी हिंदुओं को भड़काने वाले बयानों को लेकर वो ज्यादा ट्रोल होते है। अब उन्होंने आखिरकार ट्विटर को हमेशा के लिए 'गुड बाय' कह दिया है। आइए जानते है करण जौहर ने क्या कहा।

Advertisment

ट्विटर से ली विदाई

बता दें कि ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा, "केवल अधिक पॉजीटिव एनर्जी के लिए जगह बनाना और यह उस दिशा में एक कदम है। अलविदा ट्विटर!"

publive-image

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर को बॉलीवुड में नेपोटिजम के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसके साथ अभिनेता अक्सर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' पर अपने बयानों के लिए ट्रोल हो जाते हैं।

कई फिल्म हस्ती भी छोड़ चुके है ट्विटर

बता दें कि इससे पहले, सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, जहीर इकबाल, साकिब सलीम और निर्देशक शशांक खेतान जैसे अभिनेताओं ने भी सोशल मीडिया पर फैली निगेटिविटी का कारण बताकर ट्विटर को अलविदा कह दिया था।

Advertisment
karan johar Karan Johar quits twitter Karan johar slammed Karan johar social media karan johar trolled Karan Johar twitter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें