Karan Johar Twitter: बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूजर करण जौहर कभी अपनी फिल्म तो कभी अपने शो कॉफी विद करण में दिए बयानों को लेकर अक्सर ट्विटर पर ट्रोल होते रहते है। खासकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग उनकी हिंदुओं को भड़काने वाले बयानों को लेकर वो ज्यादा ट्रोल होते है। अब उन्होंने आखिरकार ट्विटर को हमेशा के लिए ‘गुड बाय’ कह दिया है। आइए जानते है करण जौहर ने क्या कहा।
ट्विटर से ली विदाई
बता दें कि ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा, “केवल अधिक पॉजीटिव एनर्जी के लिए जगह बनाना और यह उस दिशा में एक कदम है। अलविदा ट्विटर!”
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर को बॉलीवुड में नेपोटिजम के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसके साथ अभिनेता अक्सर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर अपने बयानों के लिए ट्रोल हो जाते हैं।
कई फिल्म हस्ती भी छोड़ चुके है ट्विटर
बता दें कि इससे पहले, सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, जहीर इकबाल, साकिब सलीम और निर्देशक शशांक खेतान जैसे अभिनेताओं ने भी सोशल मीडिया पर फैली निगेटिविटी का कारण बताकर ट्विटर को अलविदा कह दिया था।