Advertisment

Karan Johar Post: 'कल हो न हो' के 20 साल पूरे होने पर करण ने शेयर की भावुक पोस्ट, लिखा- हर फ्रेम में पापा को करता हूं महसूस

फिल्म निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को फिल्म 'कल हो न हो' के 20 साल पूरे होने पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखी है।

author-image
Bansal News
Karan Johar Post: 'कल हो न हो' के 20 साल पूरे होने पर करण ने शेयर की भावुक पोस्ट, लिखा- हर फ्रेम में पापा को करता हूं महसूस

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) फिल्म निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को फिल्म 'कल हो न हो' के 20 साल पूरे होने पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे उनके पिता यश जौहर ने अपनी अंतिम फिल्म का निर्माण किया था। करण ने फिल्म की कहानी और पटकथा लिखी थी जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और जया बच्चन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

करण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ''अगर इतने वर्षों बाद में देखता हूं तो यह फिल्म न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि हम सभी के लिए भावनाओं से जुड़ा एक शानदार सफर रही है। एक कहानी में इतने उम्दा कलाकारों को एक साथ लेकर आना वाकई दिल की धड़कने बढ़ाने वाला है। 'कल हो न हो' के सभी कलाकारों और कैमरे के पीछे के हर एक शख्स ने पूरी मजबूती से काम किया और लोगों के दिलों पर राज किया।''

https://twitter.com/i/status/1729359442733650287

पिता को याद कर कही बात

जौहर ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, ''आज भी जब मैं फिल्म को देखता हूं तो हर फ्रेम में उनकी (यश जौहर) मौजूदगी को महसूस करता हूं। धन्यवाद पापा, हर एक उस चीज के लिए जिसने हमें रास्ता दिखाया, ऐसी कहानियों के लिए जो मायने रखती हैं और हमेशा सही के साथ खड़े रहने के लिए। मैं हमेशा आपको याद करुंगा।'''कल हो न हो' 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी, जिसके साथ ही निखिल आडवाणी ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।

Karan Johar Post, Kal Ho Na Ho, Yash Johar, Pritey Zinta, SRK, Saif Ali Khan

Advertisment
saif ali khan srk Kal Ho Na Ho Karan Johar Post Pritey Zinta Yash Johar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें