Karan Deol Wedding: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर सुपरस्टार सन्नी देओल के बेटे करण देओल की शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जहां पर करण देओल इस महीने ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या से शादी करने वाले हैं। इसके लिए शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू हो गई है।
16 जून से शुरू होगें शादी के फंक्शन
आपको बताते चले कि, एक्टर करण देओल की शादी के फंक्शन इस महीने ही 16 से 18 जून तक में चलेगें। जिनमे सेरेमनी फंक्शन का वेन्यू मुंबई में ही रखा गया है। बताया जा रहा है कि, धर्मेंद्र के जुहू वाले बंगले पर शादी की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. सनी दोओल और उनकी पत्नी पूरा इंतज़ाम खुद देख रही हैं। इसके अलावा शादी के बाद मुंबई में ही 18 जून को ग्रैंड रिसेप्शन ताज लैंड्स एंड बांद्रा में रखा जाएगा। इस सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारे शामिल होगे।
कौन है सन्नी देओल की होने वाली बहू
आपको बताते चले कि, करण देओल और द्रिशा अचार्या पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. द्रिशा अचार्या जाने-माने फिल्म डायरेक्टर बिमल रॉय की पर पोती. द्रिशा की मां का नाम चिमू आचार्य हैं, जो दुबई में रहती हैं. द्रिशा ने दुबई और कनाडा से अपनी पढ़ाई की है। बता दे कि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को हमेशा सीक्रेट ही रखा. खबरों की मानें तो करण और द्रिशा की मुलाकात धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की वेडिंग एनिवर्सरी के वक्त हुई थी। आपको बताते चले कि, करण देओल ने अब तक के करियर में 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू किया था और अब वे फैमिली सीरीज फिल्म में नजर आएगें।