Advertisment

29 साल बाद फिर लौट रहे Karan Arjun, इस द‍िन री-रिलीज हो रही मूवी

author-image
Bansal news

29 साल बाद फिर लौट रहे Karan Arjun, इस द‍िन री-रिलीज हो रही मूवी

सलमान खान और शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण-अर्जुन 30 साल बाद लौट रही है...साल 1995 में रिलीज फिल्‍म 'करण अर्जुन' में भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्‍टार्स सलमान खान और शाहरुख खान पहली बार पर्दे पर एकसाथ नजर आए थे... दिलचस्‍प है कि 29 साल बाद इस फिल्‍म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है...एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया है...इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- राखी जी ने सही कहा था कि फिल्म में मेरे करण अर्जुन आएंगे...ये फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है...एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट्स कर फैंस ने खुशी जाहिर की है...करण अर्जुन पुनर्जन्म के बारे में एक कल्ट क्लासिक फिल्म है...जो दो भाइयों करण और अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है, दोनों को मार दिया जाता है...जिके बाद उनका पुनर्जन्म होता है...और वे इसका बदला लेते हैं...वहीं, फिल्म के री-रिलीज की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश हैं...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें