Advertisment

कपिल सिब्बल चौथी बार बने बार एसोशिएशन के अध्यक्ष: 377 वोटों से प्रदीप राय को हराया, जयराम रमेश बोले ये तो ट्रेलर है

Kapil Sibal: लोकसभा चुनाव से पहले कपिल सिब्बल ने जीता सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन का चुनाव. कांग्रेस महासचिव ने कहा ये तो सिर्फ ट्रेलर है.

author-image
Rohit Sahu
कपिल सिब्बल चौथी बार बने बार एसोशिएशन के अध्यक्ष: 377 वोटों से प्रदीप राय को हराया, जयराम रमेश बोले ये तो ट्रेलर है

Kapil Sibal: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव जीता है. वे चौथी बार SCBA के अध्यक्ष चुने गए हैं. कपिल सिब्बल को कुल 1066 वोट मिले उन्होंने वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को 377 वोटों से हराया है. उनकी इस जीत पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का भी बयान सामने आया है.

Advertisment

प्रदीप राय को मिले  698 वोट

कपिल सिब्बल के सामने वरिष्ठ वकील प्रदीप राय फीके पड़ गए. उन्हें केवल 698 वोटों से संतोष करना पड़ा, वे दूसरे नंबर पर रहे. वहीं तीसरे नंबर पर वर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ आदिशा अग्रवाल रहे. उन्हें 296 वोट मिले. कपिल सिब्बल ने 8 मई को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक कपिल सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे.

20 साल बाद कपिल सिब्बल फिर बने अध्यक्ष

कपिल सिब्बल चौथी बार होगा एससीबीए (Supreme Court Bar Association) के अध्यक्ष बने हैं. अंतिम बार वे साल 2001-2002 में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके पहले 1995-96 और 1997-98 में भी वे एससीबीए के प्रेसिडेंट थे. 

'ये तो सिर्फ ट्रेलर है'

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये उदारवादी और लोकतांत्रिक ताकतों की जीत है. यह देश में बहुत जल्द होने जा रहे बड़े परिवर्तन का ट्रेलर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: BJP प्रत्याशी के शरीर में देवी मां करती हैं प्रवेश! लोग कहते हैं बैगा, जात्रा में झूमते नजर आए विधायक और नाग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें