/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Comedy-Show.jpg)
मुंबई। Kapil Sharma New Comedy Show मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक नए कॉमेडी शो के लिए ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है। 'ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए भारतीय टेलीविजन पर राज करने वाले कपिल शर्मा ने दुनियाभर के अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है।'
कपिल के साथ ये कलाकार भी आएंगे नजर
इसमें शर्मा के साथ उनके साथी कलाकार अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी नजर आएंगे। शर्मा ने इससे जुड़ी एक वीडियो भी साझा की। नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा कि कपिल शर्मा के पास मनोरंजन का पिटारा है।
https://twitter.com/i/status/1724298775626174905
हास्यकला के दम पर बनाई अलग पहचान
अपनी हास्यकला के दम पर उन्होंने पूरे भारत में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम उनके साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने और भारतीय कॉमेडी किंग को उनके प्रिय तथा जाने-माने सह कलाकारों के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बिल्कुल नए कॉमेडी शो में लाकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स के जरिए कपिल भारतीय दर्शकों के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों का मनोरंजन करेंगे।’’
ये भी पढे़ें
Bhai Dooj 2023: भाई दूज कल, जान लें तिलक लगाने के क्या हैं वास्तु नियम
ITBP Constable Recruitment: ITBP कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, स्पोर्ट्सपर्सन कर सकते हैं आवेदन
Chhath Puja 2023: छठ पूजा की शुरुआत होती है कद्दू भात के साथ, जानिए क्या है ट्रेडिशनल रेसिपी
Kapil Sharma ,New Comedy Show, Netflix, Web Series
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें