Advertisment

Kapil Sharma Guru Randhawa: नई पारी खेलने के लिए एक साथ तैयार है दो दिग्गज स्टार ! 9 फरवरी को रिलीज होगा गाना

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) जल्द ही सिंगिग इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले है

author-image
Bansal News
Kapil Sharma Guru Randhawa: नई पारी खेलने के लिए एक साथ तैयार है दो दिग्गज स्टार ! 9 फरवरी को रिलीज होगा गाना

Kapil Sharma Guru Randhawa: मनोरंजन गलियारे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) जल्द ही सिंगिग इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले है जहां पर वे पॉपुलर पंजाबी गायक गुरू रंधावा ( Guru Randhawa)  के साथ एक म्यूजिक एल्बम में काम कर रहे है। जो 9 फरवरी को फैंस के लिए सामने आएगा।

Advertisment

पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, गुरू और कपिल एक साथ एक म्यूजिक एल्बम में काम कर रहे हैं जिसका नाम अलोन बताया जा रहा है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट में बताया कि, इस गाने में कपिल के साथ गुरु रंधावा की भी आवाज होगी। दोनों ने कोलैबोरेशन की घोषणा की है। उन्होंने अपने गाने का नया पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में कपिल ने ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कोट और डार्क सनग्लासेज पहने हैं। वहीं, गुरु रंधावा ब्लैक स्वेटर, मैचिंग कोट और ग्लव्स में नजर आए। उन्होंने डार्क सनग्लासेस का भी पहना है।

Image

गुरू रंधावा ने बताई अपनी उत्सुकता

यहां पर गाने के पोस्टर को साझा करते हुए गुरु रंधावा ने कैप्शन में लिखा है, 'हम आप लोगों के साथ 'अलोन' की घोषणा करने को लेकर उत्साहित हैं। मैं इसे दुनिया को सुनाने को लेकर उत्सुक हूं। कपिल शर्मा पाजी का डेब्यू सॉन्ग होगा। यह गाना 9 फरवरी को रिलीज होगा।' फैंस गाने को लेकर काफी उत्सुक है।

entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News kapil sharma guru randhawa kapil sharma debut song kapil sharma guru randhawa kapil sharma guru randhawa new song kapil sharma singing debut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें