/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-120-1.jpg)
Kapil Sharma Guru Randhawa: मनोरंजन गलियारे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) जल्द ही सिंगिग इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले है जहां पर वे पॉपुलर पंजाबी गायक गुरू रंधावा ( Guru Randhawa) के साथ एक म्यूजिक एल्बम में काम कर रहे है। जो 9 फरवरी को फैंस के लिए सामने आएगा।
पोस्टर शेयर कर दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, गुरू और कपिल एक साथ एक म्यूजिक एल्बम में काम कर रहे हैं जिसका नाम अलोन बताया जा रहा है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट में बताया कि, इस गाने में कपिल के साथ गुरु रंधावा की भी आवाज होगी। दोनों ने कोलैबोरेशन की घोषणा की है। उन्होंने अपने गाने का नया पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में कपिल ने ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कोट और डार्क सनग्लासेज पहने हैं। वहीं, गुरु रंधावा ब्लैक स्वेटर, मैचिंग कोट और ग्लव्स में नजर आए। उन्होंने डार्क सनग्लासेस का भी पहना है।
गुरू रंधावा ने बताई अपनी उत्सुकता
यहां पर गाने के पोस्टर को साझा करते हुए गुरु रंधावा ने कैप्शन में लिखा है, 'हम आप लोगों के साथ 'अलोन' की घोषणा करने को लेकर उत्साहित हैं। मैं इसे दुनिया को सुनाने को लेकर उत्सुक हूं। कपिल शर्मा पाजी का डेब्यू सॉन्ग होगा। यह गाना 9 फरवरी को रिलीज होगा।' फैंस गाने को लेकर काफी उत्सुक है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें