Advertisment

Good News: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म, ट्वीट कर दी खुशखबरी

Good News: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म, ट्वीट कर दी खुशखबरी Kapil Sharma Became Father For Second Time kapil and ginni chatrath blessed with baby share Good News on Twitter

author-image
Sonu Singh
Good News: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म, ट्वीट कर दी खुशखबरी

Good News: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। कॉमेडियन कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने 1 फरवरी की सुबह बेटे को जन्म दिया। घर में फिर से किलकारी गूंजने की गुड न्यून कपिल शर्मा ने ट्वीट कर दी है।

Advertisment

कपिल शर्मा ने सोमवार सुबह 5:42 बजे ट्वीट कर लिखा, 'आज सुबह हमारे घर बेटे का जन्म हुआ, भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल।

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1356032683097251840

कपिल की गुड न्यूज वाली पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी कपिल और गिन्नी को बधाई दी हैं।

https://twitter.com/Riteishd/status/1356071056826454018

बता दें कि, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2019 में दोनों के घर में बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम अनायरा रखा। कपिल शर्मा और गिन्नी का यह दूसरा बच्चा है।

Advertisment

वहीं कपिल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो के साथ ये खबर शेयर की थी।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News bansalnews bhopal kapil sharma कपिल शर्मा Comedy King Kapil Sharma ginni chatrath Kapil Sharma Blessed With Baby Boy Kapil Sharma Second baby Kapil Sharma wife ginni blessed baby गिन्नी चतरथ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें