/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-94-1.jpg)
Kapil Dev On Rishabh Pant: खेल के गलियारे से खबर सामने आ रही है जहां पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने चौंकाने वाला बयान दिया है जिसमें कहा कि, वे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जोरदार थप्पड़ मारेगें। इसके पीछे क्या वजह आइए जानते है।
जानिए क्या बोले कपिल देव
यहां पर एक शो में बोलते हुए निजी कार्यक्रम में ऋषभ पंत को लेकर कपिल देव ने कहा कि, ‘मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, लेकिन मैं उनसे नाराज भी हूं। मैं ऋषभ पंत को जाकर एक जोरदार चांटा मारूंगा, क्योंकि ऋषभ के टीम में न होने से Team India के लिए बड़ा नुकसान होता है। वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए, लेकिन उन्हें इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए।’ऋषभ पंत टीम इंडिया अहम खिलाड़ी है। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं, लेकिन ऋषभ की चोट की वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। उनके न होने से इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए सभी संयोजन बदलने पड़े। लेकिन जब वो ठीक हो जाएगा, तो पहले ‘मैं उसे एक थप्पड़ लगाऊंगा और उससे कहूंगा कि अपना ख्याल रखे। मैं उसकी बहुत चिंता करता हूं लेकिन इस तरह के काम करने पर गुस्सा भी आता है।’
[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/VIAt6qaiDPuI6ef1.mp4"][/video]
एक्सीडेंट से दुखी हुए थे कपिल देव
यहां पर बताया जा रहा है कि, ऋषभ पंत फिलहाल मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। जिनके क्रिकेट की पिच पर जाने के लिए 6 महीने के समय और लगेगा। बता दें कि, जब ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सामने आई थी, तब भी कपिल देव ने नाराजगी जताई थी, उनका कहना था कि ऋषभ पंत ड्राइवर रख सकते हैं, फिर ऐसे में उन्हें अकेले ही गाड़ी ड्राइव करने की जरुरत नहीं थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें