भोपाल। शिवराज सरकार कन्या विवाह योजना Kanya Vivah Yojana MP में बदलाव कर सकती है। बताया जा रहा है सरकार कैबिनेट में जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है। जानकारी के मुताबिक सरकार इनकम टैक्स भरने वाले लोगों को इस योजना से बाहर कर सकती है साथ ही गरीबी रेखा से ऊपर वाले भी बाहर हो सकते है।
बताया जा रहा है कि योजना में जल्द ही बदलाव किया जा सकता है। कन्या विवाह योजना से आयकरदाता और एपीएल वालों को योजना से बाहर किए जाने की तैयारी की जा रही है। अब केवल बीपीएल और संबल योजना में पंजीकृत व्यक्ति ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
इतना ही नहीं दूसरी, तीसरी या चौथी बार शादी करने वालों को भी स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। सामाजिक न्याय विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के लिए में इसे लागू किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार नए प्रावधानों के बाद 40 से 50 करोड़ रुपए बचेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार में हुई शादियों का ही पैसा भी अभी तक नहीं बंटा है।