Advertisment

Kanya Pujan Gift Ideas: कन्या पूजन में इस बार दें ये यूजफुल गिफ्ट, खुश हो जाएंगी छोटी बच्चियां

Kanya Pujan Gift Ideas: Chaitra Navratri 2025 में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन के लिए बच्चों को दें यादगार और उपयोगी गिफ्ट्स। जानिए क्रिएटिव, खेल-खेल में सीखने वाले, किताबें और पर्यावरण फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज।

author-image
anjali pandey
Kanya Pujan Gift Ideas: कन्या पूजन में इस बार दें ये यूजफुल गिफ्ट, खुश हो जाएंगी छोटी बच्चियां

चैत्र नवरात्रि 2025 का पावन पर्व शुरू हो चुका है। नौ दिन मां की आराधना के साथ कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना के बाद छोटी कन्याओं को भोज कराया जाता है। आखिर में उन्हें कुछ दक्षिणा दी जाती है। फिर पैर पड़ उनका आशीर्वाद लेते हैं। बदलते समय में अब लोग कन्याओं को दक्षिणा की जगह गिफ्ट देने लग गए हैं। ऐसे में अगर आप को भी समझ नहीं आ रहा है तो चलिए हम आपको बता ते हैं।

Advertisment

आमतौर पर लोग कन्याओं को दक्षिणा (पैसे), नारियल, फल और मिठाई देकर उनका स्वागत करते हैं। लेकिन इस बार क्यों न कुछ ऐसा दिया जाए जो बच्चों के लिए यादगार और उपयोगी हो, जिसे वे लंबे समय तक याद रखें और इसका लाभ भी उठाएँ।

इसलिए हम आपके लिए लाए हैं 5 बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज जो कन्या पूजन 2025 के लिए परफेक्ट रहेंगे।

क्रिएटिविटी बढ़ाने वाले गिफ्ट्स

[caption id="attachment_899764" align="alignnone" width="774"]publive-image क्रिएटिविटी बढ़ाने वाले गिफ्ट्स[/caption]

Advertisment

अगर आप चाहते हैं कि बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़े और वे मजेदार एक्टिविटी करें, तो डूडल बुक, रंगीन पेंसिल, स्केच पेन, स्टिकर्स और DIY आर्ट किट एक बेहतरीन विकल्प है। बच्चों को पेंटिंग और ड्राइंग करना पसंद होता है। ये गिफ्ट उनकी आर्ट स्किल्स और कल्पनाशक्ति को भी बढ़ाएंगे। साथ ही यह बच्चों के लिए मनोरंजन और सीखने का बेहतरीन साधन बन सकता है।

खेल-खेल में सीखने के लिए गिफ्ट्स

[caption id="attachment_899765" align="alignnone" width="785"]publive-image खेल-खेल में सीखने के लिए गिफ्ट्स[/caption]

कुछ ऐसा दें जिससे बच्चे खेल-खेल में सीखें। जिग्सॉ पजल्स, मैजिक क्यूब, लूडो, कैरम और शतरंज इसके बेहतरीन उदाहरण हैं। ये खेल मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ाते हैं। शतरंज जैसे खेल उन्हें रणनीति और ध्यान केंद्रित करने की कला सिखाते हैं।

Advertisment

अच्छी आदतें सिखाने वाली किताबें

[caption id="attachment_899767" align="alignnone" width="783"]publive-image अच्छी आदतें सिखाने वाली किताबें[/caption]

कहानियों की किताबें बच्चों के लिए ज्ञान और नैतिक शिक्षा का स्रोत हैं। पंचतंत्र, अकबर-बीरबल, रामायण-महाभारत और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी जैसी किताबें उन्हें अच्छी आदतें और नैतिक मूल्य सिखाती हैं। साथ ही यह बच्चों की बोलने और समझने की क्षमता को भी मजबूत बनाती हैं।

छोटी बच्चियों के लिए स्पेशल गिफ्ट्स

[caption id="attachment_899769" align="alignnone" width="801"]publive-image छोटी बच्चियों के लिए स्पेशल गिफ्ट्स[/caption]

Advertisment

छोटी बच्चियों को हमेशा रंग-बिरंगी और प्यारी चीजें पसंद आती हैं। चूड़ियां, हेयर क्लिप्स, हेयरबैंड, छोटी बिंदी और किड्स नेकलेस उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट हैं। ये गिफ्ट उन्हें खुशी देते हैं और वे इन्हें बड़े शौक से पहनती हैं।

पर्यावरण से जुड़े गिफ्ट्स

publive-image

अगर आप कुछ अनोखा और पर्यावरण फ्रेंडली देना चाहते हैं, तो बच्चों को छोटा पौधा या मिनी गार्डनिंग किट गिफ्ट करें। इससे बच्चे प्रकृति से जुड़ते हैं और उन्हें पेड़-पौधों की देखभाल करने की आदत लगती है। यह गिफ्ट बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाता है और सीखने के साथ-साथ खुशियां भी देता है।

कन्या पूजन का महत्व

कन्या पूजन केवल एक परंपरा नहीं है। यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देने का अवसर भी है। इस बार मिठाई और दक्षिणा के साथ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके जीवन में सीख और खुशी दोनों लेकर आए। गिफ्ट्स बच्चों के शौक, शिक्षा और मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर बच्चों को कुछ यादगार और उपयोगी देना, उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।

ये भी पढ़ें : Navratri Special Temple: इस मंदिर में नहीं है मां की मूर्ति, आंखों पर पट्टी बांधकर भक्त करते हैं पूजा

chaitra navratri 2025 Kanya Pujan 2025 कन्या पूजन 2025 Kanya Pujan Gift Ideas कन्या पूजन गिफ्ट आइडियाज Creative gifts for kids Educational gifts for kids Learning games for children Art kit for kids पर्यावरण फ्रेंडली गिफ्ट बच्चों के लिए गिफ्ट Navratri special gifts Kids gift ideas Navratri Navratri 2025 gifts Chaitra Navratri gifts Ashtami Navami Kanya Pujan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें