Advertisment

Kawad Mela 2025: हरिद्वार से लखनऊ तक आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, समय और ठहराव

Kawad Mela 2025: श्रावण मास कांवड़ मेला-2025 में भाग लेने वाले शिव भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

author-image
anurag dubey
Kawad Mela 2025: हरिद्वार से लखनऊ तक आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, समय और ठहराव

Kawad Mela 2025: श्रावण मास कांवड़ मेला-2025 में भाग लेने वाले शिव भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तर रेलवे ने आज, 11 जुलाई से लखनऊ के आलमनगर से योगनगरी ऋषिकेश तक एक विशेष अनारक्षित मेला ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह Special Train 9 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी, जिससे लाखों Kanwar Yatris को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

Advertisment

विशेष ट्रेन का विस्तृत संचालन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान यात्रियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए इन विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

ट्रेन नंबर 04318 (योगनगरी ऋषिकेश – आलमनगर अनारक्षित मेला स्पेशल): यह ट्रेन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रतिदिन शाम 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे आलमनगर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04317 (आलमनगर – योगनगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला स्पेशल): यह ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन आलमनगर से दोपहर 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और योगनगरी ऋषिकेश रात 11:00 बजे पहुंचेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ambedkar Nagar News: अंबेडकर नगर में सिपाहियों की जबरदस्त गुंडागर्दी, ढाबा संचालक को जमकर कूटा, दबंगई का वीडियो वायरल

कोच और प्रमुख ठहराव

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन में 14 सामान्य श्रेणी के कोच और दो एसएलआर (SLR) कोच सहित कुल 16 कोच शामिल किए गए हैं। यह ट्रेन मार्ग में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इसके प्रमुख ठहराव इस प्रकार हैं:

  • रायवाला जंक्शन
  • मोतीचूर
  • हरिद्वार
  • ज्वालापुर
  • लक्सर
  • बालावाली
  • मुअज़्ज़मपुर नारायण जंक्शन
  • नजीबाबाद जंक्शन
  • मुरादाबाद
  • रामपुर
  • बरेली
  • शाहजहांपुर
Advertisment

वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार में 11 से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाले श्रावण मास कांवड़ मेले के कारण हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली जनता एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में लंबी Waiting List हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए योगनगरी ऋषिकेश के लिए इस अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, जिसे तत्काल स्वीकृति मिल गई।

रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखें तथा रेलवे के सभी निर्देशों का पालन करें। यह Indian Railway सेवा Kanwar Mela 2025 के दौरान Haridwar to Lucknow की यात्रा को pilgrimage करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान करेगी।

Lucknow Circle Rate Hike: लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, 3 साल बाद बढ़े सर्किल रेट, जानें पूरा असर!

Advertisment

Lucknow Circle Rate Hike: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

indian railway UP News railways news Lucknow Rishikesh समय श्रावण मास कांवड़ मेला 2025 के लिए भारतीय रेलवे ने हरिद्वार से लखनऊ तक विशेष ट्रेन शुरू की। जानें इस अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन का रूट ठहराव और श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाएं। lucknow-city-travel Sawan Mela Special Trains Shravan Kanwar Mela Special train Alamnagar Yog Nagri श्रावण मास कांवड़ मेला-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें