Advertisment

Kantara Chapter 1: जल्द आएगी OTT पर, अमेज़न प्राइम ने 125 करोड़ में खरीदे डिजिटल राइट्स, जानें रिलीज डेट

Kantara Chapter 1 OTT Release Date: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर 30 अक्टूबर 2025 से स्ट्रीम होगी।

author-image
anjali pandey
Kantara Chapter 1: जल्द आएगी OTT पर, अमेज़न प्राइम ने 125 करोड़ में खरीदे डिजिटल राइट्स, जानें रिलीज डेट

Kantara Chapter 1 OTT Release Date: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) सिनेमाघरों में रिलीज़ होते ही धमाल मचा रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यूज़ मिल रहे हैं। दमदार स्टोरीलाइन, लोककथा और इतिहास से जुड़ा बैकड्रॉप और ऋषभ शेट्टी का जबरदस्त अभिनय इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार कर रहा है।

Advertisment

OTT रिलीज के लिए हुई मेगा डील

[caption id="attachment_906664" align="alignnone" width="776"]publive-image OTT रिलीज के लिए हुई मेगा डील[/caption]

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को भारीभरकम 125 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। यह डील कन्नड़ सिनेमा की सबसे महंगी डील्स में से एक मानी जा रही है। बता दें कि पोस्ट-थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग डील में यह फिल्म KGF 2 के बाद दूसरी सबसे महंगी कन्नड़ फिल्म बन गई है।

कब और किन भाषाओं में होगी रिलीज़?

[caption id="attachment_906665" align="alignnone" width="779"]publive-image कब और किन भाषाओं में होगी रिलीज़?[/caption]

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ की OTT रिलीज़ डेट 30 अक्टूबर 2025 तय की गई है। यानी कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के करीब चार हफ्ते बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी।

फिल्म को शुरुआत से ही कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि हिंदी डब वर्ज़न बाकी भाषाओं के साथ एकसाथ रिलीज़ नहीं होगा। हिंदी ऑडियंस को फिल्म का डिजिटल वर्ज़न देखने के लिए लगभग 8 हफ्ते इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें :Aaj ka Rashifal: धनु वाले बिताएंगे रोमांटिक दिन, मकर वाले समझें समय की कीमत, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल

Advertisment

फिल्म को मिल रहे शानदार रिव्यूज़

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर ली है। एक ट्विटर रिव्यू में लिखा गया, “फिल्म का पहला हाफ थोड़ा धीमा है, लेकिन दमदार बैकग्राउंड म्यूज़िक और विजुअल्स दर्शकों को बांधे रखते हैं। इंटरवल के बाद फिल्म का लेवल और ऊपर चला जाता है। ऋषभ शेट्टी ने स्क्रीन पर पावरफुल एक्टिंग की है।” वहीं एक और दर्शक ने लिखा, “नेशनल अवॉर्ड पक्का… ऋषभ शेट्टी ने फिर कमाल कर दिया। फिल्म में कई बार ऐसा होता है जब रोंगटे खड़े हो जाते हैं।”

लोककथा, इतिहास और अध्यात्म का संगम

इस फिल्म का निर्देशन और लेखन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म में उन्होंने लोककथाओं, इतिहास और अध्यात्म को खूबसूरती से जोड़कर एक अलग ही अनुभव दर्शकों को दिया है। यही वजह है कि फिल्म के विजुअल्स, संगीत और परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर तो शानदार प्रदर्शन कर ही रही है, अब इसके OTT रिलीज़ का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें : ChatGPT Parental Controls: चैट हिस्ट्री पर नजर रख सकेंगे माता-पिता, बच्चों की सुरक्षा के लिए ChatGPT का बड़ा कदम

Advertisment

कांतारा चैप्टर 1 OTT रिलीज़ Kantara Chapter 1 OTT Release Date ऋषभ शेट्टी फिल्म Kantara Chapter 1 Amazon Prime Video Kantara Chapter 1 streaming date Kantara Chapter 1 digital rights कांतारा चैप्टर 1 रिलीज़ डेट कांतारा चैप्टर 1 अमेज़न प्राइम Kantara Chapter 1 Hindi OTT release कन्नड़ फिल्म Kantara Chapter 1
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें