/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-08T153826.503.webp)
Kantara Chapter 1 Box Office: Rishab Shetty's Kantara Chapter 1 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है, बल्कि कमाई के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के सिर्फ 6 दिन में ही इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब यह कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
कांतारा चैप्टर 1 ने तोड़ा कांतारा का रिकॉर्ड
[caption id="attachment_911069" align="alignnone" width="783"]
कांतारा चैप्टर 1 ने तोड़ा कांतारा का रिकॉर्ड[/caption]
2022 में आई ‘कांतारा’ एक बड़ी हिट साबित हुई थी और उसने करीब 408 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सिर्फ 6 दिनों में ही 410 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर इस आंकड़े को पार कर लिया है। यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि इतनी बड़ी कमाई किसी भी भारतीय फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर शायद ही कभी की हो।
KGF 2 से अब बस एक कदम दूर
फिलहाल कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म का ताज यश की ‘KGF Chapter 2’ के पास है, जिसने वर्ल्डवाइड 1215 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब उसी की दिशा में तेजी से बढ़ रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह 500 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर नया इतिहास रचेगी।
6 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।
यहां देखें इसके पहले 6 दिनों का आंकड़ा
दिन कमाई (रुपये में)
दिन 1 (गुरुवार) ₹61.85 करोड़
दिन 2 (शुक्रवार) ₹45.40 करोड़
दिन 3 (शनिवार) ₹55.00 करोड़
दिन 4 (रविवार) ₹63.00 करोड़
दिन 5 (सोमवार) ₹31.50 करोड़
दिन 6 (मंगलवार) ₹33.50 करोड़
कुल (6 दिन) ₹290.25 करोड़ (नेट)
फिल्म का कुल बजट ₹125 करोड़ बताया गया है, यानी इसने सिर्फ 6 दिन में अपने बजट का 132% से ज्यादा कमा लिया है।
देश-विदेश में धूम
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने न सिर्फ कर्नाटक में बल्कि हिंदी बेल्ट, तेलुगू स्टेट्स, तमिलनाडु और मलयालम मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। विदेशों में भी दर्शक ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म की कहानी, लोकसंस्कृति और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Affordable Jewelry: सोने की महंगाई के बीच बढ़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग, महिलाओं को पसंद आ रहे ये गहने
क्यों है फिल्म खास?
यह फिल्म 2022 की ‘कांतारा’ का प्रीक्वल (Prequel) है, जिसे खुद ऋषभ शेट्टी ने लिखा, निर्देशित किया और लीड रोल भी निभाया है।
फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी लोकगाथा और देव-परंपरा पर आधारित है, जो दक्षिण भारत की संस्कृति को भव्य सिनेमाई रूप में पेश करती है।
क्या KGF 2 को पछाड़ पाएगी ‘कांतारा चैप्टर 1’?
‘KGF Chapter 2’ ने जहां पहले 6 दिनों में भारत में ₹466.70 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं ‘कांतारा चैप्टर 1’ अभी ₹290 करोड़ पर है। हालांकि, वर्ड-ऑफ-माउथ और मल्टी-लैंग्वेज रिलीज की वजह से यह फिल्म आने वाले दिनों में इस अंतर को कम कर सकती है।
ये भी पढ़ें : कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में एक्शन: छिंदवाड़ा सिविल सर्जन डॉ. नरेश गुन्नारे को हटाया, सुशील दुबे होंगे नए सर्जन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें