/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aTaJsH7r-5.webp)
कानपुर देहात में लालच और अवैध रिश्ते ने एक मां को हैवान बना दिया... जहां ममता सिंह नाम की महिला ने अपने ही बेटे प्रदीप सिंह की बेरहमी से हत्या करवा दी... महिला ने सिर्फ 40-40 लाख की चार बीमा पॉलिसियों और अपने प्रेमी मयंक कटियार के साथ रहने के लिए.... अपने बेटे को मौत के घाट उतारवा दिया। ममता ने अपने प्रेमी मयंक और उसके भाई ऋषि को सुपारी दी थी... दोनों ने हथौड़ी से प्रदीप का सिर कुचल दिया और शव को हाईवे किनारे फेंक दिया, ताकि मामला सड़क हादसे का लगे। दरअसल, पिता की मौत के बाद ममता का प्रेमी मयंक अक्सर घर आने-जाने लगा था… बेटा इस रिश्ते का विरोध करता था, लेकिन मां ने अपने रास्ते की ये “रुकावट” ही खत्म कर दी। जांच में खुलासा हुआ कि ममता ने बेटे के नाम पर चार बीमा पॉलिसियां करा रखी थीं — जिनकी कुल रकम 33 लाख रुपये थी। बीमा क्लेम पाने और प्रेमी के साथ रहने की चाह में ममता ने पूरा प्लान बनाया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी... पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी ऋषि कटियार को घायल हालत में पकड़ा, जबकि ममता और उसका प्रेमी मयंक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस पूछताछ में ये जानने की कोशिश कर रही है कि बीमा की रकम के लिए बेटे की हत्या की ये साजिश कब और कैसे रची गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें