रिपोर्ट, अनुराग, श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- नगर निगम भी कर चुका है सीलिंग की कार्रवाई
- 30 लाख रुपये का आंशिक भुगतान
- दो अवैध कनेक्शन मिले, जांच जारी
Kanpur Z Square Mall: शुक्रवार को कानपुर के सबसे बड़े जेड स्क्वायर मॉल की सीवर लाइन को जलकल विभाग की टीमों ने सील कर दिया, जिससे पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। जलकल विभाग को 3 करोड़ 42 लाख रुपये वाटर टैक्स के रूप में बकाया है। जब तक बकाया राशि जमा नहीं की जाती, तब तक सीवर कनेक्शन वापस नहीं खोला जाएगा।
जलकल विभाग ने दी चेतावनी
जलकल सचिव पीके सिंह के मुताबिक, विभाग द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद मॉल प्रबंधन ने वाटर टैक्स का भुगतान नहीं किया। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जलकल विभाग को बिल्डिंग सील करने का अधिकार नहीं है, इसलिए मॉल की सीवर लाइन को सील किया गया है।
नगर निगम भी कर चुका है सीलिंग की कार्रवाई
जेड स्क्वायर मॉल पहले भी हाउस टैक्स न जमा करने को लेकर विवादों में रहा है। दो बार महापौर प्रमिला पांडेय मॉल को सील करने की कार्रवाई कर चुकी हैं। नगर निगम जोनल अधिकारी-1 विद्यासागर यादव ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष का हाउस टैक्स अभी तक मॉल द्वारा जमा नहीं किया गया है। यदि निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो नगर निगम भी सख्त कार्रवाई करेगा।
कुल बकाया 16 करोड़ रुपये
जलकल जीएम आनंद कुमार त्रिपाठी के अनुसार, मॉल पर हाउस और सीवर टैक्स का कुल 16 करोड़ रुपये बकाया है। हालांकि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए मॉल प्रबंधन बीते 4 वर्षों से निर्धारित हाउस और वाटर टैक्स का लगभग 50% भुगतान कर रहा है।
30 लाख रुपये का आंशिक भुगतान
मॉल प्रबंधन ने कार्रवाई के बाद 30 लाख रुपये जमा किए हैं। शेष बकाया भुगतान के लिए प्रबंधन ने 7 दिन का समय मांगा है।
दो अवैध कनेक्शन मिले, जांच जारी
कार्रवाई के दौरान मॉल में दो अलग-अलग कनेक्शन पाए गए। एक कनेक्शन को तत्काल प्रभाव से काट दिया गया है, जबकि दूसरे कनेक्शन की जांच की जा रही है। यह कनेक्शन कब और कैसे दिया गया, इसकी जांच के बाद वाटर और सीवर टैक्स का पुनः निर्धारण किया जाएगा।
One Family: ‘परिवार’ की अवधारणा हो रही समाप्त, भारत में वसुधैव कुटुम्बकम” का चीर फाड़, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
: ‘ सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पारिवारिक विवाद से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘परिवार’ की अवधारणा धीरे-धीरे समाप्त हो रही है और समाज ‘एक व्यक्ति, एक परिवार’ की ओर बढ़ रहा है। न्यायालय ने यह टिप्पणी एक बुजुर्ग मां द्वारा अपने बेटे को बेदखल करने की याचिका को खारिज करते हुए की। पढ़ने के लिए क्लिक करें