/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kanpur-wife-love-case-mother-of-2-children.webp)
हाइलाइट्स
कानपुर में प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां
14 फरवरी को प्रेमी के पास चली गई थी महिला
पति ने अब बताई पूरी कहानी
रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव
Kanpur wife love case: सोशल मीडिया की लत ने 38 साल की 2 बच्चों की मां को एक अनजान प्रेमी के प्रेम में इस कदर पागल कर दिया कि पत्नी ने शादी के वक्त अग्नि के सामने फेरों के वक्त लिए 7 वचनों को भुला दिया। महिला अपनी दोनों बेटियों और पति को छोड़कर सारे जेवर लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। ये मामला 14 फरवरी का है। अब पीड़ित पति के मीडिया के सामने आने के बाद उजागर हुआ है।
2009 में हुई थी लव मैरिज
कानपुर के बर्रा विश्व बैंक इलाके में रहने प्राइवेट कर्मचापी अमित मिश्रा ने 2009 में कोलकाता की रहने वाली प्याली मिश्रा से प्रेम विवाह किया था। उस वक्त प्याली बलिया के एक इंस्टिट्यूट में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी। पीड़ित पति के अनुसार उनकी पत्नी पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम में अपना अधिक समय देती थी। पति ने इस पर कई बार आपत्ति भी दर्ज करवाई, लेकिन पत्नी ने इंस्टा पर रील्स देखने की बात कहते हुए पति को गुमराह किया। फिर एक दिन घर से सारे जेवर लेकर भाग गई।
दूसरे युवक के साथ देखीं तस्वीरें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wife-lover-case-Kanpur-scaled.webp)
घर पर पत्नी को न पाकर पहले तो पति घबराया, इसके बाद पत्नी के साथ किसी अनहोनी की आशंका पर उसने तत्काल कानपुर के बर्रा थाने में 12 फरवरी को गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने 13 फरवरी को मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान पति ने जब थोड़ी जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसकी पत्नी की किसी अन्य युवक के साथ इंस्टा पर पिक्चर्स शेयर की गई थीं। पीड़ित पति के अनुसार इंस्टा पर उसकी पत्नी की जिस व्यक्ति के साथ पिक्चर्स शेयर थी वो प्रोफाइल किसी विक्रम बिष्ट नाम के व्यक्ति की थी।
पति ने पुलिस से लगाई गुहार
ऐसे में पति का आरोप है कि सोशल साइट पर ये आईडी किसी फर्जी इंसान ने बनाई है, जिसने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर इस कदर अपने प्रेम में पागल किया कि पत्नी दो बच्चों की मां होते हुए भी घर के सारे जेवर चोरी करके फरार हो गई। पति को आशंका है कि उसकी पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो गई हो। उसने पति की वापसी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।
[caption id="attachment_774283" align="alignnone" width="1083"]
दोनों बेटियों के साथ पीड़ित पति[/caption]
बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल
मां के इस तरह से फरार होने के बाद दोनों बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बेटियां मां के लौटने की आस लिए अपने पिता के साथ भटक रही हैं। वे मां के सकुशल लौटने की कामना कर रही हैं। पीड़ित पति के अनुसार अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
ये खबर भी पढ़ें:19 मार्च से बदल जाएंगे YouTube के ये रूल, अब नहीं दिखने मिलेगा ये कंटेंट
पुलिस कर रही तलाश
मामले में पीड़ित पति अमित मिश्रा की तहरीर के आधार पर बर्रा पुलिस ने बीती 13 फरवरी को महिला की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं सूत्रों के अनुसार पीड़ित पति के आरोप और प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है। क्योंकि मामला सोशल साइट्स से जुड़ा हुआ है, इसलिए साइबर टीम भी सोशल मीडिया की आईडी को ट्रेस कर रही है। आरोपी महिला के मोबाइल की लास्ट लोकेशन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाद से बन्द है।
यूपी में 37 जिलों में जमीनों का सर्किल रेट बढ़ेगा, किसानों को मिलेगा बेहतर मुआवजा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-60.webp)
Up Land Circle Rate: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 37 जिलों में जमीनों के सर्किल रेट में संशोधन करने का फैसला किया है। इस पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद किसानों और भू-स्वामियों को जमीन अधिग्रहण के मामले में बेहतर मुआवजा मिल सकेगा। यह कदम राज्य में भूमि अधिग्रहण से जुड़े विवादों को कम करने और किसानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें