Advertisment

कानपुर में वार्डन ने छात्राओं को पीटा: नशे की हालत में स्टूडेंट्स को दीं गालियां, करियर खराब करने की धमकी दी

Kanpur News: कानपुर में वार्डन ने छात्राओं को बाल पकड़कर पीटा, नशे की हालत में स्टूडेंट्स को दीं गालियां, करियर खराब करने की धमकी दी

author-image
BP Shrivastava
Kanpur News

Kanpur News: उत्तरप्रदेश के कानपुर के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास ( इन्द्रा नगर कल्याणपुर) की वार्डन किरन बाबा पर बालिका छात्रावास की छात्राओं ने मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वार्डन शराब के नशे में लड़कियों के साथ मारपीट करती है। इसके साथ ही वार्डन द्वारा जातिसूचक गलियां भी दी जाती है। इस दौरान छात्रा और वार्डन के बीच हो रही मारपीट का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वार्डन छात्रा को बेरहमी से मारती नजर आ रही है।

Advertisment

[caption id="attachment_721308" align="alignnone" width="921"]publive-image वार्डन की मारपीट की शिकायत का लेटर दिखातीं राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, इन्द्रा नगर कल्याणपुर कानपुर की लड़कियां।[/caption]

छात्राओं ने वार्डन के खिलाफ खोला मोर्चा

देर रात हुई घटना के बाद आज सभी छात्राओं वार्डन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ऐसे में आज लगभग 2 दर्जन से अधिक छात्राएं पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची। इस दौरान आईआईटी पांडु नगर से पढ़ाई कर रही कन्नौज निवासी छात्रा अपनी अन्य साथी छात्राओं के साथ कानपुर कमिश्नर को वार्डन के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।

ये भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका: हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस के प्रीमियम पर नहीं घटेगी GST! जानें क्या रही वजह?

Advertisment

छात्राओं ने वार्डन की कमिश्नर से की शिकायत

[caption id="attachment_721309" align="alignnone" width="991"]publive-image पुलिस अधिकारी को मारपीट का वीडियो दिखाती छात्रा।[/caption]

पीड़ित छात्र ने बताया कि राजकीय छात्रावास की कर्मचारी गुड़िया सिंह शराब पीकर नशे की हालत में उनके छात्रावास रूम नंबर-16 में घुसकर बगैर किसी कारण बाल पकड़कर, लात-घूंसों, थप्पड़ों से बुरी तरह पिटाई करने, जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गालियां देने लगी। पीड़िता ने यह भी बताया कि पुलिस में शिकायत करने की बात पर वार्डन ने छात्राओं का करियर बर्बाद करने और छात्रावास से निकाले जाने की धमकी भी दी। जिसके बाद छात्राएं डरी और सहमी हुई हैं। पीड़ित छात्रा ने अपनी साथी छात्राओं के साथ मिल कर पुलिस आयुक्त से मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण लैंडस्लाइड, धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर दरकी पहाड़ी, हाइवे हुआ बंद, दर्जनों वाहन फंसे

Advertisment
UP News kanpur news Warden beats girl students
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें