Advertisment

Kanpur News: कानपुर में खूबराम मुन्नालाल के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, गड़बड़ियों की जांच जारी

Kanpur News: आयकर विभाग (IT) की टीमों ने खूबराम मुन्नालाल के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के तहत कलक्टरगंज स्थित एक चीनी के थोक विक्रेता के ऑफिस और गोदामों पर छापे डाले गए हैं। मुंबई से आई आयकर विभाग की विशेष टीमें वित्तीय गड़बड़ियों और कर चोरी के संदेह में दस्तावेजों और लेनदेन की जांच कर रही हैं।

author-image
Bansal news
Kanpur News: कानपुर में खूबराम मुन्नालाल के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, गड़बड़ियों की जांच जारी
(रिपोर्ट- अनुराग- कानपुर)
हाइलाइट्स
  • कानपुर में खूबराम मुन्नालाल के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
  • मुंबई से आई आयकर विभाग की विशेष टीम
  • चोरी और काले धन के लेनदेन के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई
Advertisment

Kanpur News: आयकर विभाग (IT) की टीमों ने खूबराम मुन्नालाल के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के तहत कलक्टरगंज स्थित एक चीनी के थोक विक्रेता के ऑफिस और गोदामों पर छापे डाले गए हैं। मुंबई से आई आयकर विभाग की विशेष टीमें वित्तीय गड़बड़ियों और कर चोरी के संदेह में दस्तावेजों और लेनदेन की जांच कर रही हैं।

प्रतिष्ठानों पर कर चोरी और काले धन के लेनदेन के आरोपों

सूत्रों के अनुसार, खूबराम मुन्नालाल के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कर चोरी और काले धन के लेनदेन के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की टीमें व्यापारिक लेनदेन, बैंक खातों और वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। इस कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कर चोरी और काले धन के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।

कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप

स्थानीय व्यापारियों और निवासियों के बीच इस छापेमारी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। आयकर विभाग ने इस मामले में अधिक जानकारी देने से अभी इनकार किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच के नतीजे जल्द ही सामने आ सकते हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है और आयकर विभाग की ओर से और भी छापेमारी की आशंका जताई जा रही है। विभाग ने साफ किया है कि कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisment

Sahranpur News: सहारनपुर ATS को बड़ी कामयाबी, हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार

Sahranpur News:  उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस की टीम ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। यह आतंकी पिछले 18 साल से फरार चल रहा था। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Kanpur kanpur it raid kanpur news today Kanpur News Hindi IT team started survey in Kanpur Khub Ram Munnalal store
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें