Advertisment

Kanpur Train Accident: खाली मालगाड़ी के 24 डिब्बे पलटे, ट्रैक उखड़ने से यातायात प्रभावित, यहां से देखें नए रूट्स की लिस्ट

Kanpur Train Accident: खाली मालगाड़ी के 24 डिब्बे पलटे, ट्रैक उखड़ने से यातायात प्रभावित, यहां से देखें नए रूट्स की लिस्ट Kanpur Train Accident: 24 coaches of empty goods train overturned, traffic affected due to uprooting of track, see list of new routes from here

author-image
Bansal News
Kanpur Train Accident: खाली मालगाड़ी के 24 डिब्बे पलटे, ट्रैक उखड़ने से यातायात प्रभावित, यहां से देखें नए रूट्स की लिस्ट

लखनऊ। कानपुर रेलवे स्टेशन से करीब पचास किलोमीटर दूर अंबियापुर के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार सुबह खाली मालगाड़ी के 24 डिब्बे पलट गए। घटना में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं लेकिन ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

Advertisment

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने 'भाषा' को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे कानपुर रेलवे स्टेशन से पचास किलोमीटर दूर अंबियापुर और रूरा के बीच गाजियाबाद से मुगलसराय जा रही खाली मालगाड़ी के 24 डिब्बे पलट गये। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इससे दिल्ली-हावड़ा की अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

Image

रेलवे सूत्रों के मुताबिक मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के बाद वे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और कुछ दूर तक पटरियां भी उखड़ गयी हैं। शर्मा ने बताया कि इस हादसे के कारण टुंडला-कानपुर मार्ग पर लोकल ट्रेनों और लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ रेल अधिकारियों की टीम सुबह से ही घटनास्थल पर तैनात है और आवागमन बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisment

इन ट्रेनों के रूट्स में परिवर्तन

  • 04411 भागलपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 02871 मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 02313 सियालदाह-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02453 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02315 कोलकता-उदयपुर एक्सप्रेस कानपुर-अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी.
  • 02583 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस प्रयागराज-छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी.
  • 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की जगह प्रयागराज-छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी.
  • 02287 सियालदह-बीकानेर निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 05483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02311 हावड़ा-कालका निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 04218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी.
  • 05956 दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी.
  • 04038 दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी.
  • 02452 नई दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेस इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी.
  • 03484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी.
  • 02876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी.
News state national news Indian Railways Train accident UP News HPCommonManIssues indian railway news UP CommonManIssues Uttar Pradesh news hindi news kanpur news kanpur-city-common-man-issues Delhi Howrah Route Goods train derailment Goods train derails between Ambiapur and Rura in kanpur dehat diversion trains Delhi Howrah route New Delhi Howrah route blocked Train Accident Kanpur Dehat train derailed in kanpur dehat Train Diversion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें