/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-35.webp)
रिपोर्ट- अनुराग, श्रीवास्तव- कानपुर
हाइलाइट्स
- 'साडा वीर मोदी' लिखकर पीएम को अपना बड़ा भाई
- सिख समुदाय की छवि को धूमिल करने की कोशिशों की कड़ी निंदा
- बच्चों ने उत्साह के साथ नारे लगाए और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा
Kanpur News: कानपुर में सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरुवार को संत नगर चौराहे पर 'साडा वीर मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग और बच्चे शामिल हुए, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में तख्तियां और पोस्टर लहराए। बच्चों ने पोस्टरों पर 'साडा वीर मोदी' लिखकर पीएम को अपना बड़ा भाई और अभिभावक बताया। यह आयोजन कनाडा में खालिस्तानी समर्थक पन्नू द्वारा सिख बच्चों को भड़काने और पीएम मोदी व भारतीय तिरंगे के अपमान के विरोध में किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/e3f28353-a660-404d-859b-01b4e252c6c1-300x169.webp)
'साडा वीर मोदी' लिखकर पीएम को अपना बड़ा भाई बताया
कार्यक्रम में सिख नेताओं ने कनाडा में सिख समुदाय की छवि को धूमिल करने की कोशिशों की कड़ी निंदा की। सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा, "कनाडा में कुछ लोग सिख बच्चों का दुरुपयोग कर उन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं। यह सिख धर्म और भारतीय संस्कृति का अपमान है। हम पीएम मोदी के साथ हैं और उनके सम्मान में देशभर में अभियान चलाएंगे।" बच्चों ने उत्साह के साथ नारे लगाए और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। प्रदर्शनकारियों ने कनाडा में खालिस्तानी तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुटता दिखाई। उन्होंने मांग की कि कनाडा सरकार ऐसे कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और सिख समुदाय की छवि को बदनाम करने वालों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/29d95e3a-1a10-4c08-aa4d-78b49dbec4e5-300x199.webp)
सिख समुदाय की छवि को बदनाम करने की कोशिश
यह आयोजन पीएम मोदी की कनाडा यात्रा के दौरान वहां हुए विरोध प्रदर्शनों के जवाब में था, जहां खालिस्तानी समर्थकों ने सिख बच्चों के जरिए पीएम और भारतीय तिरंगे का अपमान किया था। सिख नेताओं ने इसे सिख धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए कहा कि गुरु साहिब ने सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भारत की एकता और अखंडता का समर्थन करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति की सराहना की। इस अवसर पर सिख समुदाय ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि वे भारत के साथ हैं और किसी भी तरह की हिंसा या अलगाववादी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते।
UP Take Home Ration New Rule 2025: UP में अब बिना ओटीपी नहीं मिलेगा टेक होम राशन, योगी सरकार का बड़ा फैसला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-2025-06-20T154509.693-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राशन वितरण प्रणाली में बदलाव कर दिया है। कुपोषण के खिलाफ़ प्रदेश में चल रहे अभियान में तेजी लाते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी 1.18 करोड़ लाभार्थियों को राशन तभी मिलेगा जब उनका चेहरा फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) से सत्यापित होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें