/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kanpur-SI-Suspended-constable-student-beating-case-Amit-Vikram-tripathi-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- कानपुर में चौकी प्रभारी ने छात्र को पीटा, वीडियो वायरल
- ओवरस्पीडिंग पर बाइक जब्त, थप्पड़ और लातों की पिटाई
- आरोपी दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी को निलंबित किया गया
रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
Kanpur SI Suspended: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पुलिस का कथित बर्बर रवैया एक बार फिर सुर्खियों में है। किदवई नगर थाना क्षेत्र की किदवई नगर चौकी पर ओवरस्पीडिंग के आरोप में रोके गए बाइक सवार छात्र पर चौकी प्रभारी ने थप्पड़ों, लातों और गाली-गलौज की बौछार कर दी।
छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार करने की कोशिश की, लेकिन चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी और उनके साथी सिपाहियों ने उन्हें खुलेआम पीट दिया। यह घटना चौकी के बाहर हुई, जहां कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी खुद बेलगाम हो गए।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1975448521672413376
ओवरस्पीडिंग पर बाइक जब्त, फिर शुरू हुई पिटाई
जानकारी के अनुसार, किदवई नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार से बाइक चला रहे एक छात्र को चौकी प्रभारी ने रोका और बाइक को कब्जे में ले लिया। छात्र ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और गलती पूछने का प्रयास किया, लेकिन जवाब में चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी और उनके साथी सिपाहियों ने गालियों की झड़ी लगा दी। गाली-गलौज के साथ-साथ छात्र पर थप्पड़ बरसाए गए और लातों से पिटाई की गई। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने छात्र को बेहोश करने की धमकी भी दी।
चौकी के बाहर खुलेआम बर्बरता, छात्रों को घुटने टेकने पड़े
घटना चौकी के बाहर हुई, जहां छात्रों को जमकर पीटा गया। एक छात्र ने बताया कि उन्होंने अपनी गलती मान ली थी, लेकिन चौकी प्रभारी नहीं माने और बोले, "मैं किसी से नहीं डरता।" पीड़ित छात्रों को अंततः अपनी गलती दोहरानी पड़ी, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पुलिस की मनमानी को उजागर करती है, जहां छोटी-मोटी गलती पर भी युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है।
पुलिस का 'कानून का पाठ' उल्टा पड़ा, आरोपी दरोगा निलंबित
कानपुर में पहले भी पुलिस पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या पुलिसकर्मी कानून की रक्षा करने के बजाय खुद हिंसा का सहारा ले रहे हैं? मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा दिलीप कुमार सिंह को सौंपी गई थी। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आज, मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025 को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के आदेश पर चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, पीड़ित छात्रों के परिजन इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी में हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर आक्रोश और बढ़ गया है।
UP DM SDM Transfer Ban: उत्तर प्रदेश में 72 जिलों के डीएम-एसडीएम के तबादलों पर चुनाव आयोग ने 30 दिसंबर तक लगाई रोक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-dm-sdm-transfer-ban-72-districts-voter-list-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश में 72 जिलों के डीएम और एसडीएम के तबादलों पर 30 दिसंबर 2025 तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों की मतदाता सूची तैयार करने के मद्देनजर चुनाव आयोग ने जारी किया है। आदेश के अनुसार, आयोग की अनुमति के बिना किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का तबादला नहीं किया जा सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें