/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/बेसिक-शिक्षा-विभाग-की-बड़ी-कार्रवाई-2.webp)
रिपोर्ट, अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- जल रहे शव को जबरन जलवाने का दावा
- शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू
- अन्य गवाहों से भी पूछताछ
Kanpur Shamshan Ghat: कानपुर के सनिगवां क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब मृतक सोहनलाल के अंतिम संस्कार (Kanpur Shamshan)के दौरान उनके साले ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, सिद्धनाथ घाट पर सोहनलाल के शव को मुखाग्नि दी जा चुकी थी, तभी उनका साला वहां पहुंचा और चिता पर जल रहे शव को जबरन जलवाने का दावा किया। उसने आरोप लगाया कि उसके बहनोई की हत्या की गई है और शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश हो रही है।
चिता की आग को पानी डालकर बुझाया
आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। चिता की आग को पानी डालकर बुझाया गया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की मार्कशीट में बड़ा बदलाव, अब वाटरप्रूफ, बारकोड और डिजिटल सिग्नेचर से लैस
अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और प्रारंभिक जांच चल रही है। साले के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य गवाहों से भी पूछताछ की जाएगी। अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
इस घटना ने सनिगवां और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है। लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि सोहनलाल की मौत के पीछे का सच क्या है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
Gorakhpur Google Map Error: ‘गूगल मैप’ ने फिर दिया धोखा, सही लोकेशन पर भेजने की बजाए भेजा रेलवे ट्रैक पर, बड़ा हादसा टला
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/बेसिक-शिक्षा-विभाग-की-बड़ी-कार्रवाई-1.webp)
गौरतलब है कि उनकी कार सीधा गोरखपुर के डोमिनगढ़ क्षेत्र में ‘गोपालपुर’ की ओर मुड़ गई और रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच जा पहुंची। जैसे ही कार ट्रैक पर फंसी, दूसरी ओर से एक मालगाड़ी आती दिखी। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें