Kanpur Shadi Sammelan: कानपुर में शादी के नाम पर 24 से ज्यादा परिवारों के साथ धोखाधड़ी हो गई। आयोजक ने सम्मेलन में शादी कराने और मोटा दहेज दिलाने का झांसा देकर परिवारों से मोटी रकम वसूली। इसके बाद वो पैसे लेकर फरार हो गया। धोखाधड़ी का शिकार हुए दूल्हा-दुल्हन और परिवार वालों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
दहेज के झांसे में आए परिवार
शादी कराने के नाम पर ठगी का शिकार हुए अनिल कुमार ने बताया कि उसके बेटे की सम्मेलन में शादी कराने के नाम पर धर्मेंद्र कुमार नाम के युवक ने बताया कि कानपुर में एक सर्व जातीय विवाह का आयोजन हो रहा है, जिसमें बेटे की शादी कराने के साथ उसे सरकार की ओर से भारी-भरकम दहेज भी दिया जाएगा। ये शादी सम्मेलन भव्य तरह से कानपुर के मोतीझील लॉन में आयोजित किया जाएगा। यही झांसा उसने कई विवाह के लिए वर-वधु देख रहे परिवारों और लड़के-लड़कियों को दिया। इसके बाद लोग आयोजनकर्ता के झांसे में आ गए।
11 से 40 हजार रुपए तक वसूले
इस धोखेबाजी का शिकार हुए सभी पीड़ितों ने बताया कि इस सम्मेलन में शादी कराने के बदले रजिस्ट्रेशन के नाम पर आरोपी धर्मेंद्र कुमार ने किसी से 11 हजार तो किसी से 25 हजार और कुछ से 40 हजार तक वसूल किए। झांसे में आए लोगों ने रकम जमा करके धर्मेंद्र को दे दी और बदले में शातिर युवक ने उन्हें प्राप्त की गई रकम की रसीद भी उपलब्ध कराई।
आरोपी धर्मेंद्र का नंबर बंद
जब विवाह सम्मेलन से एक दिन पहले लोग मोतीझील पहुंचे तो उनकी आंखें फटी रह गईं। उस जगह पर शादी की कोई तैयारियां नहीं थीं। कोई व्यवस्था नहीं थी। लोगों ने जब धर्मेंद्र कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया तो धर्मेंद्र का नंबर बंद बता रहा था। सभी पीड़ित कानपुर गोविंद नगर थानाक्षेत्र के रतनलाल नगर चौकी पहुंचे और अपनी आपबीती बताते हुए आरोपी धर्मेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें: 30 दिसंबर को आ रही है साल की आखिरी अमावस्या, करना न भूलें ये उपाय, चमक सकती है किस्मत
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार मामले की मास्टरमाइंड नौबस्ता सुमन बताई जा रही जो घटना के बाद से अपने घर से फरार है। आरोपी धर्मेंद्र कुमार भी घर से फरार है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक धर्मेंद्र के पुत्र को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी, दोष सिद्ध होने पर संबंधित मामले में कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां रहना है सबसे महंगा!