Advertisment

Kanpur News: सांसद रमेश अवस्थी ने लोकसभा में उठाई कानपुर को अतिरिक्त ट्रेन की मांग, PM मोदी के विजन की जमकर की सराहना

Kanpur News:  कानपुर लोकसभा से सांसद रमेश अवस्थी लगातार अपने कार्यो को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं । ऐसे में सोमवार को संसद सत्र के दौरान सांसद रमेश अवस्थी द्वारा भारतीय रेलवे को विकसित भारत की रेल बताते हुए रेलवे का स्वर्णिम काल बताया गया ।

author-image
Bansal news
Kanpur News: सांसद रमेश अवस्थी ने लोकसभा में उठाई कानपुर को अतिरिक्त ट्रेन की मांग, PM मोदी के विजन की जमकर की सराहना

रिपोर्ट, अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर

हाइलाइट्स
  • सांसद रमेश अवस्थी ने लोकसभा में उठाई कानपुर को अतिरिक्त ट्रेन देने की मांग
  • समय मे अपने बेबाक अंदाज़ व विकासकार्यो के लिए जाने जाते है सांसद रमेश अवस्थी
  • कानपुर सांसद जनता द्वारा प्रतिनिधि चुने जाने के बाद से ही लगातार चर्चा का विषय
Advertisment

Kanpur News:  कानपुर लोकसभा से सांसद रमेश अवस्थी लगातार अपने कार्यो को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं । ऐसे में सोमवार को संसद सत्र के दौरान सांसद रमेश अवस्थी द्वारा भारतीय रेलवे को विकसित भारत की रेल बताते हुए रेलवे का स्वर्णिम काल बताया गया । रमेश अवस्थी द्वारा संसद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के विज़न की सराहना करते हुए उनका आभार जताया गया।

NDA सरकार की प्रशंसा

इस दौरान उन्होंने NDA सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, व रेलमंत्री के नेतृत्व में जनता रेल क्रांति देख रही हैं, आगे उन्होंने रेलवे की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ को सफल बनाने के लिए रेलवे का जो घरातल पर उत्कृष्ट कार्य हुआ है, जो रेलवे द्वारा महाकुम्भ में दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन हुआ है, उसके लिए भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व उनका मंत्रालय प्रशंशा का पात्र है, आगे उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्य भारतीय रेलवे को विकसित भारत की रेल बनाने की ओर अग्रसर करता है । ये रेलवे का स्वर्णिम काल है ।

यह भी पढ़ें : Kushinagar News: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची कुशीनगर, स्कूल में बांटे हेल्थ किट्स, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

Advertisment
संसद में उठाई कानपुर सेंट्रल से 2 अतिरिक्त ट्रेन की मांग

कानपुर सेंट्रल स्टेशन अपने आप मे एक विकसित रेलवे स्टेशन के तौर पर जाना जाता है, ऐसे में यहाँ प्रतिदिन लाखो की संख्या में कानपुर से होकर अन्य राज्यो व जिलों में जाने वालों की संख्या बेहद अधिक है, जिसे देखते हुए कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने संसद में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से कानपुर को एक अतिरिक्त ट्रेन देने की मांग की, उन्होंने कहा कि कानपुर से बनकर चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस चलने से कानपुर लोकसभा की जनता को बेहद आराम है, लेकिन लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जनता की संख्या अत्यधिक होने के कारण यहां से 2 अतिरिक्त ट्रेन की आवश्यकता है जो कि कानपुर फर्रुखाबाद होते हुए दिल्ली तक का सीधा सफ़र तय कर सके, उन्होंने श्रमशक्ति व एक अन्य वीकेंड ट्रेन का जिक्र करते हुए यात्रियों की सुविधाओं का हवाला देते हुए रेलमंत्री से 2 ट्रेन कानपुर से चलाए जाने की मांग की जिसपर कानपुर की जनता ने सांसद का आभार जातया है ।

कम समय मे अपने बेबाक अंदाज़ व विकासकार्यो के लिए जाने जाते है सांसद रमेश अवस्थी

बताते चले कि कानपुर सांसद जनता द्वारा प्रतिनिधि चुने जाने के बाद से ही लगातार चर्चा का विषय रहे हैं । ऐसे में उनके द्वारा अब तक कम समय मे केंद्र सरकार से कई ऐसी योजनाएं और विकास कार्य है जो कानपुर लोकसभा में कम समय मे होते दिखे हैं । संसद में सांसद रमेश अवस्थी द्वारा लगातार कानपुर के विकास के मुद्दे उठाते हुए उन्हें देखा गया है । जिसमे इससे पूर्व कानपुर मंधना एलिवेटेड ट्रेक का मुद्दा इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क के भी सौंदर्यीकरण व दर्शक दीर्घा की क्षमता बढ़ाने का मुद्दा भी चर्चा का विषय रहा है ।

Advertisment

DIHULI CASE VERDICT: 44 साल पहले 24 दलितों को गोलियों से भूना, दोषी न्यायालय में हुए पेश, 3 को फांसी की सजा

DIHULI CASE VERDICT: फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र के दिहुली में 18 नवंबर 1981 की शाम पांच बजे के करीब हथियारबंद बदमाशों ने गांव में घुसकर अनुसूचित जाति बस्ती में हमला बोला था। घरों में मौजूद महिलाओं, पुरुष और बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। बदमाशों ने तीन घंटे तक फायरिंग की। पढ़ने के लिए क्लिक करें

railways Loksabha kanpur sansad ramesh awasthi mahakumbh pm modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें