Advertisment

Kanpur Police Mock Drill: नई सड़क पर अचानक आने लगी गोली और बम की आवाज, फिर सड़कों पर उतरा भारी पुलिस बल, देखें वीडियो

Kanpur Police Mock Drill: संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया, "यह मॉक ड्रिल हमारी नियमित सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा है और इसे किसी

author-image
anurag dubey
Kanpur Police Mock Drill: नई सड़क पर अचानक आने लगी गोली और बम की आवाज, फिर सड़कों पर उतरा भारी पुलिस बल, देखें वीडियो

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव- कानपुर

हाइलाइट्स 

  •  नई सड़क पर अचानक गूंजने लगी गोलियों की आवाज
  • कुछ ही देर में पुलिस ने खोला राज
  • कई टीमें और एजेंसियां रहीं शामिल
Advertisment

Kanpur Police Mock Drill:  कानपुर की सड़कों पर अचानक गोली और बम की आवाज आने लगी, कुछ ही पल में इलाका छावनी बन गया, लोगों में किसी प्रकार की दहशत उत्पन्न हो उससे पहले ही पुलिस की सच्चाई उजागर हो गयी । कि ये कोई बड़ा बवाल, दंगा या आपात स्थिति नही है, बल्कि आपात स्थिति से निपटने के लिए एक सुरक्षा के दृष्टिकोण से कानपुर पुलिस द्वारा की गई मॉक ड्रिल है।

publive-image

शहर में कानून-व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कानपुर पुलिस प्रशासन ने रविवार को एक व्यापक दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया। डीसीपी (हेडक्वार्टर) कासिम आबदी के नेतृत्व में आयोजित इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण और दंगा निरोधी कार्रवाइयों में आधुनिक तकनीकों के उपयोग में और अधिक दक्ष बनाना था।  

नई सड़क पर अचानक गूंजे धमाके और गोलियां

इस मॉक ड्रिल में पुलिस ने अपनी ताकत और तत्परता का प्रदर्शन किया। अभ्यास के दौरान जवानों को एंटी-रायट गन, टियर गैस, वाटर कैनन और अन्य अत्याधुनिक दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रभावी उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। डीसीपी कासिम आबदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, "ऐसे अभ्यास समय-समय पर आयोजित करना आवश्यक है ताकि हमारा पुलिस बल हर परिस्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार रहे। यह न केवल हमारी क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि जनता में सुरक्षा का विश्वास भी जगाता है।"  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ambedkar Nagar News Today: अंबेडकरनगर में महिला की मौत बना रहस्य, जांच के सात सदस्यीय टीम का गठन

दंगा नियंत्रण की व्यापक तैयारी

मॉक ड्रिल में सिविल पुलिस, फायर फाइटिंग दल, चिकित्सीय दल, लाठी बल और रिजर्व फोर्स की संयुक्त टीमें शामिल रहीं। इन टीमों ने भीड़ नियंत्रण, बचाव कार्य और आपात स्थिति में समन्वित कार्रवाई का अभ्यास किया। एक नकली परिदृश्य के तहत घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का भी रिहर्सल किया गया।  

publive-image

कई टीमें और एजेंसियां रहीं शामिल

संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया, "यह मॉक ड्रिल हमारी नियमित सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा है और इसे किसी विशेष त्योहार या आयोजन से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। हमारा उद्देश्य हर समय सतर्क रहकर शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।" उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के अभ्यास भविष्य में भी नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे ताकि पुलिस बल की कार्यकुशलता और समन्वय को और मजबूत किया जा सके।  

Advertisment

यह कोई बवाल नहीं, तैयारी का हिस्सा था

पुलिस प्रशासन ने इस अभ्यास के माध्यम से न केवल अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया, बल्कि जनता को यह संदेश भी दिया कि कानपुर पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तत्पर है। जॉइंट सीपी आशुतोष सिंह ने बताया कि "यह मॉक ड्रिल हमारी नियमित तैयारियों का हिस्सा है। हमारा लक्ष्य है कि शहर में हर समय शांति और सुरक्षा बनी रहे। पुलिस बल आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षण के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Delhi Acid Attack: दिल्ली में DU की सेकेंड ईयर की छात्रा पर एसिड से हमला,दोनों हाथ झुलसे,छात्रा के परिचित ने किया हमला

delhi acid attack

देश की राजधानी दिल्ली में डीयू (DU) की सेकेंड ईयर की छात्रा पर कॉलेज के कुछ ही दूरी पर एसिड हमला हुआ है। लक्ष्मीबाई कॉलेज (Laxmibai College) की दूसरी वर्ष की छात्रा पर उसके परिचित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसिड फेंक दिया। पीड़िता के दोनों हाथ झुलस गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपी फरार हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
कानपुर पुलिस मॉक ड्रिल (Kanpur Police Mock Drill) नई सड़क कानपुर (New Road Kanpur) DCP Qasim Abdi Joint CP Ashutosh Kumar Riot Control Drill Uttar Pradesh Police Training Kanpur Law and Order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें