Advertisment

लखनऊ से केंद्र तक: IPS अखिल कुमार बने डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के नए एमडी और सीईओ

Kanpur Police Commissioner: लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) के पुलिस महकमे में अपने सख्त और निष्पक्ष कामकाज की पहचान बनाने वाले

author-image
anurag dubey
लखनऊ से केंद्र तक: IPS अखिल कुमार बने डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के नए एमडी और सीईओ

हाइलाइट्स

  • कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार केंद्र में गए।
  • अखिल कुमार को डिजिटल इंडिया भारत सरकार का एमड़ी और सीईओ बनाया गया।
  • अखिलेश दुबे केस खोलने को लेकर बेहद चर्चा में थे अखिल कुमार
Advertisment

Kanpur Police Commissioner:  कानपुर पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) अखिल कुमार (Akhil Kumar) को केंद्र सरकार ने बड़ा दायित्व सौंपा है। उन्हें डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India Corporation) का एमडी और सीईओ (MD & CEO) नियुक्त किया गया है। यह कदम उनकी कड़ी मेहनत और साफ छवि की गवाही देता है।

कानपुर पुलिस कमिश्नर से केंद्र सरकार तक

लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) के पुलिस महकमे में अपने सख्त और निष्पक्ष कामकाज की पहचान बनाने वाले आईपीएस (IPS) अखिल कुमार (Akhil Kumar) को केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अब उन्हें डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India Corporation) का मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director - MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Chief Executive Officer - CEO) बनाया गया है।

publive-image

यह भी पढ़ें:  Google drive new feature: अब Google Drive से ही होगा वीडियो एडिट, Google का बड़ा तोहफा, जानें कैसे करेगा काम!

Advertisment

अखिल कुमार का अब तक का सफर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) अखिल कुमार का करियर अनुशासन और ईमानदारी की मिसाल माना जाता है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) में उनकी तैनाती के दौरान कई अहम मामलों पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की। खासतौर पर, चर्चित अखिलेश दुबे (Akhilesh Dubey) केस को फिर से खोलने के उनके कदम ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था।

publive-image

केंद्र में नई भूमिका

डिजिटल इंडिया (Digital India) अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अनुभवी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। इस कड़ी में अखिल कुमार की नियुक्ति को बड़ा कदम माना जा रहा है। उनकी नेतृत्व क्षमता और पारदर्शी छवि से उम्मीद है कि वे डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India Corporation) को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Shubhashu Shukla Scholarship Scheme: शुभांशु शुक्ला के नाम से शुरू होगी छात्रवृत्ति योजना, इन छात्रों को होगा फायदा

Advertisment

hubhashu Shukla Scholarship Scheme: लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन में रविवार को एक ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला। अंतरिक्ष यात्रा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

अखिल कुमार (Akhil Kumar) आईपीएस अखिल कुमार (IPS Akhil Kumar) कानपुर पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India Corporation) एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) लखनऊ न्यूज़ (Lucknow News) केंद्र सरकार नियुक्ति (Central Government Appointment) अखिलेश दुबे केस (Akhilesh Dubey Case)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें