रिपोर्ट, अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- UP ATS ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कर्मचारी को किया गिरफ्तार
- खुफिया एजेंसी ISI के लिए करता था काम
- गोपनीय जानकारी करता था लीक
KANPUR ISI AGENT: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह कर्मचारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी कर रहा था और गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था।
गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कुमार विकास के रूप में हुई है। वह कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर तैनात था। एटीएस के अनुसार, कुमार विकास ने जनवरी 2025 में एक कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ संपर्क साधा था। नेहा शर्मा ने खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (भेल) में कार्यरत बताया था।
कैसे हुआ खुलासा?
एटीएस को सूचना मिली थी कि कुमार विकास नेहा शर्मा के साथ मिलकर ऑर्डिनेंस फैक्टरी की गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा है। जांच में पता चला कि विकास ने व्हाट्सएप और लूडो एप के माध्यम से नेहा शर्मा के साथ संवेदनशील दस्तावेज साझा किए। इन दस्तावेजों में ऑर्डिनेंस फैक्टरी के उपकरण, गोला-बारूद निर्माण, कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट और प्रोडक्शन संबंधी चार्ट शामिल थे।
पैसों के लालच में किया अपराध
जांच के दौरान पता चला कि कुमार विकास पैसों के लालच में यह जासूसी कर रहा था। उसने नेहा शर्मा को ऑर्डिनेंस फैक्टरी की महत्वपूर्ण जानकारियां भेजीं, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता था। एटीएस ने विकास के घर और ऑफिस से संबंधित दस्तावेजों और डिवाइसों को जब्त किया है।
एटीएस की कार्रवाई
एटीएस ने इस मामले में गहन जांच शुरू की है। कुमार विकास से पूछताछ की जा रही है और उसके संपर्कों की जांच भी की जा रही है। एटीएस ने नेहा शर्मा की पहचान और उसके नेटवर्क को उजागर करने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी
इस मामले ने एक बार फिर देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। ऑर्डिनेंस फैक्टरी जैसे संवेदनशील संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की पृष्ठभूमि और गतिविधियों पर नजर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। एटीएस ने कुमार विकास के खिलाफ आईएसआई के साथ मिलकर जासूसी करने और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आगे की जांच के बाद ही इस मामले में और लोगों के शामिल होने का खुलासा हो सकता है। यह मामला देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा उजागर करता है और ऐसे संवेदनशील संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
UP 16 IPS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर जारी, 32 IPS के बाद 16 आईपीएस इधर से उधर, देखें पूरी डीटेल्स
UP 16 IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादलों दौर लगातार जारी है। बीते दिन मंगलवार को 32 IPS के ट्रांसफर के बाद फिर एक बार ताबदला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है और 16 आईपीएस इधर से उधर कर दिया गया है। यह निर्णय प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लिया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें