Advertisment

Kanpur News: पेमेंट गेटवे हैक कर इतने करोड़ का फ्रॉड, छह लोग गिरफ्तार

कानपुर। पुलिस ने बुधवार को एक ठेकेदार और एक तकनीकी विशेषज्ञ सहित छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया।

author-image
Bansal news
Noida News: 200 करोड़ की FD में जालसाजों की सेंधमारी के केस में बड़ी कार्रवाई, नोएडा प्राधिकरण के CFO को नोटिस जारी

कानपुर।  कानपुर पुलिस ने बुधवार को एक ठेकेदार और एक तकनीकी विशेषज्ञ सहित छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिसने कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी (केस्को) के भुगतान ‘गेटवे यूआरएल कोड’ में छेड़छाड़ करके 1.68 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी।

Advertisment

जांच में ये पता चला 

पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड ने इसे धोखाधड़ी का संभवत: पहला ऐसा मामला करार दिया और कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जालसाजों ने साइबर हैकर की मदद से केस्को के भुगतान गेटवे यूआरएल कोड के साथ छेड़छाड़ करके 1700 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के पैसे फर्जी खातों में स्थानांतरित कर दिए।

फर्जी बैंक खाते खोले

उन्होंने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपियों ने कानपुर में बैंक सुविधाओं का लाभ उठाने के बजाय बागपत जिले में उसी निजी क्षेत्र के बैंक में फर्जी बैंक खाते खोले। पत्रकारों से बातचीत में जोगदंड ने बताया कि केस्को के अधिकारियों ने बिजली उपभोक्ताओं के भुगतान विवरण को खंगाला तो पता चला कि बैंक ने केस्को के खाते में 1.68 करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित नहीं किए हैं। केस्को के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन. ने एक पखवाड़े पहले ही अधीक्षण अभियंता आशीष दीक्षित को ग्वालटोली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा था।

मामला किया गया दर्ज 

पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात के आरोप में वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मनीष चंद्र सोनकर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि धोखाधड़ी के मामले की जांच की गई और पाया गया कि उपभोक्ताओं के पैसे को फर्जी खाते (केस्को इलेक्ट्रॉनिक्स) में भेजा गया था, जो कि बागपत में निजी क्षेत्र के बैंक के साथ खोला गया था। पुलिस उपायुक्त ने कहा, आपराधिक खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के बाद जालसाजों को पकड़ने के लिए चार टीम का गठन किया गया था।

Advertisment

ये चीजें की गई बरामद 

एक मुख्य साजिशकर्ता सहित दो गिरफ्तारियां बुलंदशहर जिले से की गईं, जबकि चार अन्य लोग बागपत से गिरफ्तार किए गये। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कथित मुख्य साजिशकर्ता सुहैल खान (40), विवेक कुमार शर्मा (40), अनिल कुमार (37), करण राणा (20), योगेंद्र सिंह (40) और शक्ति (39) के रूप में हुई। पुलिस ने 90,50,000 रुपये की नकदी, 31 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 30 एटीएम कार्ड और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि केस्को और बैंक के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

ये भी पढ़ें:

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री की इस हरकत से बजने लगा अलार्म, रुक गई ट्रेन, जानें क्या है पूरा मामला

Weather Update Today: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

UP News: उत्तरप्रदेश के इन जगहों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने दी मंजूरी

Asian Championship 2023: क्रिकेट से पहले हॉकी से खुशखबरी, भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा

World Lion Day 2023: जंगल के राजा शेर और पर्यावरण को समर्पित दिवस से जुड़ी हर जानकारी

Advertisment
Kanpur kanpur news kanpur crime kanpur news today Kanpur Kesco Kanpur News Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें