MP Weekly Train Route Change 2025: यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का रूट अगले छह महीने के लिए बदल दिया है। जो नए रूट के तहत एमपी के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस अवधि में यह ट्रेन कुल 26 फेरे लगाएगी।
कानपुर सेंट्रल और लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कानपुर से मुंबई के बीच चलती है। जिसका रेलवे प्रशासन ने अगले छह महीने के लिए रूट बदल दिया है। अब यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जिसमें सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी शामिल हैं।
जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल
– ट्रेन नंबर 04151 कानपुर-मुंबई 4 जुलाई को कानपुर से रवाना होगी जो 26 दिसंबर 2025 तक हर शुक्रवार को चलेगी।
– ट्रेन नंबर 04152 मुंबई-कानपुर 5 जुलाई को मुंबई एलटीटी से रवाना होगी जो 27 दिसंबर 2025 तक हर शनिवार को चलाई जाएगी।
अब यहां ट्रेन का ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन फतेहपुर, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी और भुसावल जैसे स्टेशनों पर ठहरेगी।
यात्रीगण यहां करें संपर्क
अधिक जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट या NTES मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Murder Case Update: रतलाम में Contractor शिलोम के ससुर के मकान से शिलांग की SIT ने जब्त किया बैग
Raja Raghuwanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग एसआईटी टीम (Shillong SIT Team) रतलाम (Ratlam) पहुंची। यहां एसआईटी (SIT) ने बिल्डिंग कांट्रेक्टर शिलोम जेम्स (Building contractor Shilom James) के ससुराल स्थित ससुर के मकान में सर्चिंग की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…