Advertisment

Kanpur BJP Parshad: कानपुर मेट्रो अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त भाजपा पार्षद का अनोखा प्रदर्शन, सीवर के पानी में घुसीं

UP Kanpur BJP Councilor Shalu Kanaujia Protest Vs Metro Officers. कानपुर में मेट्रो के निर्माण के बाद कई ऐसे इलाके है जो मेट्रो की खुदाई के बाद से सीवर व जल की समस्याओं से ग्रसित हो चुके हैं ।

author-image
Bansal news
Kanpur BJP Parshad: कानपुर मेट्रो अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त भाजपा पार्षद का अनोखा प्रदर्शन, सीवर के पानी में घुसीं

(रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव- कानपुर)

हाइलाइट्स 

  • कानपुर मेट्रो अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त भाजपा पार्षद का अनोखा प्रदर्शन
  • खुदाई के बाद से दक्षिण इलाके में पैदा हुई सीवर समस्या
  • पार्षद द्वारा 1 घंटे तक सीवर के गंदे पानी को बाल्टी द्वारा बाहर फेंका
Advertisment

 Kanpur BJP Parshad Video: कानपुर में मेट्रो के निर्माण के बाद कई ऐसे इलाके है जो मेट्रो की खुदाई के बाद से सीवर व जल की समस्याओं से ग्रसित हो चुके हैं । ऐसे में मनमानी करने वाले मेट्रो के अधिकारियों के खिलाफ भाजपा पार्षद ने मोर्चा खोल दिया है, साथ ही इस मोर्चे के माध्यम से अनोखा प्रदर्शन भी किया है।

खुदाई के बाद से दक्षिण इलाके में पैदा हुई सीवर समस्या

बताते चले कि मेट्रो खुदाई के बाद से दक्षिण इलाके में पैदा हुई सीवर समस्या का समाधान न होने पर भाजपा की महिला पार्षद शालू कनोजिया इलाके में गंदगी देख सीवर के पानी में घुस गईं, इस दौरान महिला पार्षद ने सीवर के पानी मे करीब 1 घण्टे से अधिक जल समाधि ली जिसपर इलाकाई जनता में भी पार्षद के सपोर्ट में अधिकारियों के प्रति रोष देखा गया । 

पार्षद द्वारा 1 घंटे तक सीवर के गंदे पानी को बाल्टी द्वारा बाहर फेंका

पार्षद द्वारा 1 घंटे तक सीवर के गंदे पानी को बाल्टी द्वारा बाहर फेंका गया। इस दौरान इलाकाई जनता ने भी पार्षद का भरपूर साथ दिया । जब माहौल गर्म होता गया तो जलकल विभाग ने मामले पर आंख खोली और जलकल की अधिशाषी अभियंता ने उन्हें काफी देर समझाकर फिर सीवर के गंदे पानी के बाहर निकालकर आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या का हल होगा तब जाकर महिला पार्षद बाहर आई ।

Advertisment
मेट्रो के खिलाफ अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

पार्षद शालू कनौजिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते डेढ़ साल से जूही क्षेत्र में समस्या बनी हुई है। लगातार सीवर का पानी क्षेत्र में भर रहा है। प्रदर्शन की सूचना पर करीब 1 घंटे बाद जलकल की अधिशाषी अभियंता जोन-3 नबीला खान मौके पर पहुंची। उनके आश्वासन के बाद पार्षद बाहर आईं।

पार्षद ने बताया कि उन्हें 48 घंटे में कार्य होने का आश्वासन मिला है। अगर तय समय पर स्थाई समाधान नहीं हुआ तो जूही की जनता कानपुर से लखनऊ तक सीएम कार्यालय जाएगी। मेट्रो के खिलाफ अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेगी।

Lucknow Airport Schedule: अमौसी एयरपोर्ट पर दो घंटे ज्‍यादा होगा विमानों का संचाल, 21 मार्च से बढ़ेगा उड़ानों का समय

Advertisment

हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, नई समय सारणी 21 मार्च से लागू होगी। इससे पहले, रनवे के निर्माण कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानों का संचालन बंद रखा गया था। इस कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Kanpur Metro BJP councilor protest Kanpur sewer issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें