Advertisment

Kanpur Mayor Action: एक्शन मोड में दिखीं कानपुर मेयर, हेलमेट पहनकर हटवाया अतिक्रमण

Uttar Pradesh (UP) Kanpur Mayor Pramila Pandey Encroachment Action Update; कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय इन दिनों लगातार शहर में सड़क व फुटपाथों पर अवैध रूप से कब्जा कर के रह रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही हैं

author-image
Bansal news
Kanpur Mayor Action: एक्शन मोड में दिखीं कानपुर मेयर, हेलमेट पहनकर हटवाया अतिक्रमण

Kanpur Mayor Action: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अवैध अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सड़क व फुटपाथों पर अवैध रूप से कब्जा कर के रह रहे लोगों पर कार्रवाई की है। ऐसे में उनके साथ चल रही नगर निगम की टीम भी एक्टिव नज़र आ रही है । इसी क्रम में आज महापौर के साथ नगर निगम के अधिकारियों ने यतीमखाना क्षेत्र में अवैध निर्माण पर सख्ती दिखाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।

Advertisment

इस कार्रवाई के क्रम में महापौर ने यतीमखाना चौराहे से शहर की मशहूर रहमानी मार्केट तक बुलडोजर चलवाया । इस दौरान नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ साथ झाड़ू लगाकर सफ़ाई भी करती हुई नजर आयी। महापौर ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, इसकी वजह है वहां के नागरिकों की जागरूकता, ऐसे में कानपुर के लोगों में भी जागरूकता होना जरूरी है । कब्जामुक्त स्थान पर दोबारा कब्ज़ा न हो सके इसके लिए भी महापौर ने जोनल अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी है । महापौर के अनुसार अब अतिक्रमण जिस घर या दुकानदार के सामने होगा जुर्माना अब उसपर भी लगाने का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:UP Employees Protest: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी, शक्ति भवन पर हाथों में तख्ती लेकर की नारेबाजी

गौरतलब है कि मेयर प्रमिला पांडेय की जो गतिविधियां रहती हैं, वह किसी न किसी रूप में रोचक जरूरत होती हैं। बीते बुधवार को मेयर ने कानपुर में अतिक्रमण हटवाया तो पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि रास्ता तैयार है, अब न तो राहगीर जाम में फंसेंगे न स्कूली बच्चे। मेयर ने कहा, कानपुर की सबसे बड़ी समस्या जाम है और इस जाम का कारण अतिक्रमण है। अगर हम खुद में सुधार कर लेंगे तो जाम की दिक्कत हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:UP Ex-SP MLA Subhash Pasi: UP सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से ठगी, पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार

नए डीएम के आने के बाद लगातार हो रहा एक्शन

वहीं जब से नए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने चार्ज संभाला है, तभी से लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। बीते रविवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह औचक निरीक्षण किया वहीं सोमवार सुबह वह कानपुर के सरसैया घाट स्थित स्मार्ट सिटी के 49 करोड़ रुपये की लागत वाले मल्टी लेवल पार्किंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। यहां निर्माण कार्यों में खामियां देखकर वह दंग रह गए थे।

Kanpur Mayor Action Kanpur Encroachment Action Kanpur Mayor Pramila Pandey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें