Advertisment

Kanpur: कानपुर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र देने में देरी, महापौर प्रमिला ने दिया 3 कर्मचारियों के ट्रांसफर का आदेश

Kanpur Mayor Action: कानपुर में स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मचारियों पर गाज गिरी है। ये कर्मचारी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र देने में देरी कर रहे थे। महापौर प्रमिला पांडेय ने एक्शन लिया है।

author-image
Rahul Garhwal
Kanpur Mayor Action transfer of 3 officers health department

रिपोर्ट - अंकित श्रीवास्तव

Kanpur Mayor Action: कानपुर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में देरी होने पर आखिर 3 कर्मचारियों पर गाज गिर गई। शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई तो 3 कर्मचारियों का ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया।

Advertisment

सबसे ज्यादा शिकायतें किसकी ?

बैठक में सबसे ज्यादा शिकायतें जोन-6 जन्म-मृत्यु विभाग के लिपिक सौरभ सिंह को लेकर थी। जिस पर जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर आवेदकों से पैसा लेने का आरोप था। महापौर ने बैठक में अपर नगर आयुक्त प्रथम को निर्देश दिया कि लिपिक सौरभ सिंह को जोन-6 से तत्काल हटाकर गौशाला स्थानांतरित कर दिया जाए। वहीं महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे कर्मचारी बाबू आजाद और नासिर को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए।

महापौर प्रमिला पांडेय ने मांगी जानकारी

[caption id="attachment_763841" align="alignnone" width="677"]Kanpur Mayor Action कानपुर नगर निगम में मीटिंग लेतीं महापौर प्रमिला पांडेय[/caption]

मीटिंग में महापौर ने बुधवार तक सभी जोनल से जनवरी फरवरी में जन्म और मृत्यु के कितने आवेदन हुए उनका निस्तारण और पिछले एक महीने में NOC को लेकर पूरी जानकारी मांगी है। महापौर ने हर अपर नगर आयुक्त को जोन में जन्म-मृत्यु का लगातार निरीक्षण करने का आदेश दिया है।

Advertisment

हर जोन में लगेगा एक बोर्ड

महापौर प्रमिला पांडेय ने ये भी कहा कि हर जोन में एक बोर्ड लगेगा जिसमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का शुल्क और निर्धारित समय सीमा की जानकारी दी जाएगी। जनता को समस्या से निदान दिलाने के लिए जल्द ही इस बोर्ड पर संबंधित जोनल अधिकारी और महापौर का मोबाइल नंबर भी लिखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कानपुर में 10 साल पुरानी परियोजना अभी तक अधूरी: 8.63 करोड़ में से 4 करोड़ खर्च फिर भी नहीं बना ऑडिटोरियम

निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे मांगे तो होगी कार्रवाई

महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि अगर कोई निर्धारित शुल्क से ज्यादा रुपए मांगेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही महापौर ने कहा कि अगले महीने स्कूलों में एडमिशन शुरू होंगे। ऐसे में जन्म प्रमाण पत्र और NOC बनवाने की प्रकिया तेज की जाए, ताकि अभिभावकों को नगर निगम के चक्कर ना काटने पड़े।

Advertisment

अब स्नान के लिए महाकुंभ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे कमा सकते हैं पुण्य, ये है तरीका

Digital Snan Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोज करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं नए-नए स्टार्टअप भी कुंभ में देखने को मिल रहे हैं। कई लोग कुंभ में नए-नए तरीके से पैसा कमा रहे हैं। इसी में से एक अनोखी सेवा सुर्खियों में है। एक शख्स लोगों को डिजिटल स्नान कराने का ऑफर दे रहा है। आपको कुंभ जाने की जरूरत नहीं और आप घर बैठे स्नान कर लेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Kanpur Kanpur Mayor Action Kanpur Municipal Corporation transfer of 3 officers of Kanpur Municipal Corporation Kanpur Municipal Corporation Mayor Pramila Pandey case of birth-death certificate in Kanpur Corporation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें