उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेस्टन रोड पर जोरदार विस्फोट की खबर है धमाके की चपेट में आने से करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ है। घायलों में से उर्सुला अस्पताल में दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना कानपुर के मेस्टन रोड पर बुधवार देर शाम कोतवाली थानाक्षेत्र की बताई जा रही है। स्थानीयों के मुताबिक, घनी आबादी के बीच गन हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में तेज धमाका हो गया। जिससे दुकान मालिक और कर्मचारी बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस इलाके में धमाका हुआ है यहां दीपावली से एक महीने पहले बड़ी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया जाता है। पुलिस ने कहा कि विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ है। फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। वहीं अब तक उर्सुला अस्पताल दो घायल पहुंचे हैं।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें