Advertisment

Kanpur live-in Partner Suicide: सैयारा फिल्म देखने के बाद लिव-इन पार्टनर ने लगाई फांसी, हत्या की जांच में जुटी पुलिस

Kanpur live-in Partner Suicide: कानपुर में चर्चित फिल्म सैयारा देखने के बाद एक युवक की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। लिव-इन पार्टनर के साथ विवाद के बाद युवक ने फांसी लगा ली।

author-image
Shaurya Verma
Kanpur live-in Partner Suicide: सैयारा फिल्म देखने के बाद लिव-इन पार्टनर ने लगाई फांसी, हत्या की जांच में जुटी पुलिस

हाइलाइट्स

  • सैयारा फिल्म देखने के बाद युवक ने की आत्महत्या
  • परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर CBI जांच मांगी
  • पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी, पोस्टमार्टम जारी 
Advertisment

रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव 

Kanpur live-in Partner Suicide:यशराज फिल्म्स की हालिया रिलीज फिल्म "सैयारा" जहां देशभर में अपनी भावनात्मक प्रेम कहानी को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर से इससे जुड़ी एक सनसनीखेज और दुखद खबर सामने आई है।

रावतपुर थाना क्षेत्र के ओम चौराहा इलाके में 23 वर्षीय युवक लाखन शुक्ला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे यह मामला अब आत्महत्या बनाम हत्या की गुत्थी में उलझ गया है। 

publive-image

सैंयारा फिल्म और लिव-इनका कनेक्शन

लाखन शुक्ला, जो बर्रा के जरौली इलाके का निवासी था, काकादेव में रहने वाली एक शादीशुदा महिला गुनगुन (28) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों ने हाल ही में सैयारा फिल्म एक साथ देखी थी, जो सामाजिक बंधनों, प्रेम, और त्याग की गहराई को दर्शाती है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म देखने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ। परिजनों का आरोप है कि इस विवाद के बाद ही लाखन ने आत्मघाती कदम उठाया।

Advertisment

परिवार ने जताई हत्या की आशंका 

publive-image

मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की थ्योरी को खारिज करते हुए साफ कहा कि लाखन की हत्या हुई है। उनका कहना है कि शव पर नाखूनों के गहरे निशान पाए गए हैं, जो इस ओर इशारा करते हैं कि उसकी किसी के साथ हाथापाई हुई थी। परिवार ने गुनगुन पर संदेह जताते हुए मामले की सीबीआई स्तर पर जांच की मांग की है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही हर एंगल से जांच

घटना की जानकारी मिलते ही रावतपुर थाना प्रभारी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने महिला गुनगुन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि,“हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या।”

लाखन का परिवार सदमे में

लाखन शुक्ला के पिता हलवाई का काम करते हैं और लाखन खुद भी पारिवारिक व्यवसाय में हाथ बंटाता था। उनका परिवार साधारण आर्थिक स्थिति में जीवन व्यतीत कर रहा था। बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Advertisment

फिल्म 'सैयारा' का मानसिक प्रभाव? 

SAIYAARA New Full Hindi Movie | Ahaan Panday | Aneet Padda | New Love Story Action Movie 2025

सैयारा फिल्म के क्लाइमेक्स में प्रेमी अपनी भावनाओं के बोझ तले टूट जाता है यह दृश्य लाखों दर्शकों को भावुक कर गया। सोशल मीडिया पर इस घटना को फिल्म के इमोशनल इम्पैक्ट से जोड़ते हुए बहस तेज हो गई है।

कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसी गहराई से भरी फिल्में मानसिक रूप से संवेदनशील दर्शकों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं?

फिलहाल पुलिस जांच जारी

इस हाई-प्रोफाइल मामले ने कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैला दी है। रावतपुर पुलिस अब गुनगुन के बयानों, फॉरेंसिक साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की सच्चाई जानने की कोशिश में जुटी है। 

Advertisment

Crime Branch Inspector Suspended:क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सस्पेंड, छांगुर की मदद का आरोप, ATS का नया खुलासा 

Ghaziabad Crime branch inspector abdul rehman suspended Chhangur Baba connection zxc

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से एक बड़ा प्रशासनिक एक्शन सामने आया है। वर्ष 2019 में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई युवती के अपहरण के मामले में लापरवाही बरतने पर मेरठ क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी को पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने निलंबित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Kanpur live-in partner suicide Saiyara film connection lover's mysterious death murder or suicide Kanpur Saiyara film effect UP youth suicide news Kanpur murder mystery Rawatpur hanging case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें