Advertisment

Kanpur Hair Transplant Death: फरार आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी का 18 दिन बाद कोर्ट में सरेंडर, कहा- सिर्फ दवाएं ही दीं

Uttar Pradesh (UP) Kanpur Engineer Hair Transplant Death Case कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत के मामले में फरार चल रही डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने 18 दिन बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

author-image
Bansal news
Kanpur Hair Transplant Death Engineer Doctor Anushka Tiwari zxc

हाइलाइट्स

  • फरार डॉक्टर अनुष्का तिवारी का 18 दिन बाद सरेंडर
  • दो इंजीनियरों की मौत के मामले में आईटी एक्ट दर्ज
  • डॉक्टर ने दावा किया ट्रांसप्लांट नहीं किया केवल दवाएं दीं
Advertisment

Kanpur Hair Transplant Death: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत के मामले में फरार चल रही आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने आखिरकार 18 दिन बाद एडीजी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में यूपी के कई जिलों के साथ-साथ दिल्ली और हरियाणा में भी दबिश दे रही थी, लेकिन उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी थी।

हरियाणा में मिली थी लोकेशन

डॉ. अनुष्का की मोबाइल लोकेशन हरियाणा के रोहतक और पानीपत में मिली थी, लेकिन हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो जाती थी। लगातार बढ़ते दबाव और गिरफ्तारी की आशंका के बीच डॉक्टर अनुष्का ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

जमानत की अर्जी पर थी सुनवाई

डॉ. अनुष्का ने डिस्टिक कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, जिस पर 2 जून को सुनवाई होनी थी। पुलिस भी उसकी जमानत याचिका खारिज करवाने की पूरी तैयारी में थी। इसी डर से डॉक्टर ने सरेंडर करना बेहतर समझा। बता दें, वह 15 मई को क्लीनिक बंद कर फरार हो गई थी।

Advertisment

पहला मामला: पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे की मौत

इस केस में पहली रिपोर्ट पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे की पत्नी जया दुबे ने दर्ज कराई थी। आरोप है कि 13 मार्च को डॉ. अनुष्का ने विनीत का हेयर ट्रांसप्लांट किया था और 15 मार्च को उनकी मौत हो गई। जया ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान उनके पति के चेहरे पर सूजन आ गई थी। डॉक्टर ने उन्हें किसी अनजान नंबर से फोन कर बताया कि विनीत की तबीयत बिगड़ गई है और दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी।

विनीत को सर्वोदय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक इंफेक्शन काफी फैल चुका था और अंततः 15 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई। विनीत गोरखपुर के निवासी थे और उन्होंने एचबीटीआई कानपुर से पीएचडी की थी।

दूसरा मामला: फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक की मौत

दूसरा मामला फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक से जुड़ा है। मयंक का 18 नवंबर 2024 को हेयर ट्रांसप्लांट हुआ था और 19 नवंबर को उनकी भी मौत हो गई। इस मामले ने पूरे ट्रांसप्लांट सिस्टम और क्वालिफाइड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

Advertisment

डॉ. अनुष्का ने खुद को बताया निर्दोष

कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका में डॉ. अनुष्का तिवारी ने दावा किया कि दोनों मरीजों का हेयर ट्रांसप्लांट बर्रा स्थित साईं चैरिटेबल हॉस्पिटल में डॉ. मनीष कुमार ने किया था। उनके अनुसार, मरीजों ने बाद में उनसे संपर्क किया और उन्होंने केवल दवाएं लिखीं थीं। उन्होंने ट्रांसप्लांट करने से इनकार किया है।

अब क्या आगे?

पुलिस ने डॉ. अनुष्का के खिलाफ आईटी एक्ट और गैर इरादतन हत्या जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस केस में तकनीकी साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हेयर ट्रांसप्लांट करने की अनुमति और योग्यता डॉक्टर के पास थी या नहीं।

गोंडा वायरल वीडियो मामला: भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दिख रही महिला ने तोड़ी चुप्पी, बताया वायरल वीडियो का सच, यहां पढ़ें

Advertisment

UP Gonda BJP President Viral Video Amar Kishore Kashyap zxc

गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

kanpur news Uttar Pradesh Police Kanpur police Kanpur Engineer Death Hair Transplant Death Case Doctor Anushka Tiwari Doctor Anushka Tiwari Surrender
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें